LagatarDesk: बीते कुछ दिनों से आप सुन रहे होगें कि भारत की अर्थव्यवस्था अपनी पटरी पर आ रही है. मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 3 बड़े ऐलान किये. साथ ही कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में सुधार होगी. क्या सही मायने में अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. आइये आपको बताते हैं कि अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ या नहीं.
क्या थे मोदी सरकार के 3 बड़े ऐलान
पहला- मोदी सरकार की ओर से किये एलान में सबसे पहले नंबर पर आता है Leave Travel Allowance. आखिर इन सभी चीजों का फायदा किसको हो रहा है ? सबसे पहले जानते हैं कि LTA होता क्या है ?
सरकारी कर्मचारी हर 4 साल में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियों में घुमने जा सकते हैं. जिसका आने-जाने की टिकट का खर्च सरकार देती है.लेकिन इस वर्ष जो सरकारी कर्मचारी LTA का लाभ लेने वाले थे वे Covid के कारण इसका लाभ नहीं ले पाये.जिससे कॉर्पोरेट को काफी नुकसान हुआ.
इसलिए सरकार ने कर्मचारियों के हाथ में Cash Voucher पकड़ा दिया. साथ ही LTA के तहत जो कर्मचारी छुट्टी नहीं ले पाये, उन्हें अपना पैसा Cash लने की सुविधा भी दी गयी. लेकिन इसमें भी सरकार ने ये शर्त रखी कि इसका फायदा आप तभी उठा पायेंगे जब :
- सरकारी कर्मचारी LTA का 3 गुना खर्च करेगा.
- सरकारी कर्मचारी उसी सामान को खरीद सकते हैं जिस पर 12.5% का GST लगता है.
अब छोटे व्यापारियों को तो सरकार ने GST की छूट दे रखी है, तो सरकारी कर्मचारी उनसे ही समान खरीद सकते हैं, जो सरकार को GST देते हैं. सरकार को ज्यादा GST बड़े कॉर्पोरेट देते हैं. जिससे मोदी सरकार ने सीधा-सीधी बड़े कार्पोरेट को ही फायदा करा रहे हैं.
दूसरा- सरकारी कर्मचारी फेस्टिव सीजन में 10 हजार रुपये Advance ले सकते हैं.
मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नया स्कीम लाया. जिसमें वे 10 हजार रुपये तक Advance ले सकते हैं. लेकिन सरकार ने ये भी शर्त रखी कि वे इसे Prepaid Rupay में ही खर्च कर सकते हैं.मोदी सरकार ने बड़े ऐलान किये कि वे सरकारी कर्मचारियों के लिये 4 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है.तो आपको बता दें कि ये 4 हजार करोड़ रुपये पहले से ही बजट में है सरकार इसमें कुछ नया नहीं कर रही है.ये कर्मचारियों की ही Salary है, जिसे सरकार उन्हें Advance में दे रही है.
सरकार उन्हें Advance इसलिए दे रही है ताकि कर्मचारी ये 10 हजार रुपये उसी चीजों में खर्च करेगें जो बड़े व्यपारी बना रहे हैं.तो ऐसे में इन सभी चीजों का फायदा फिर से बड़े कारोबारी ,बड़े कॉर्पोरेट को ही होगा.
तीसरा- फेस्टिव सीजन में सरकारी कर्मचारी को 3 लाख 737 करोड़ रुपये Bonus दे रहे हैं.
सरकार ने ऐलान किया कि वे सरकारी कर्मचारियों को 3 लाख 37 हजार रुपये Bonus दे रही है, जिससे मांग बढ़ेगी.लेकिन सच तो ये है कि LTA हर साल सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता था.सरकार इसमें कुछ नया नहीं कर रही है.सरकार के इस स्कीम का फायदा सीधे तौर पर कॉर्पोरेट को होता दिख रहा है. क्योंकि वे इस Bonus को उन्हीं चीजों पर खर्च करेंगे, जो बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियां बना रही हैं.
सरकार के इन सभी फैसलों से अर्थव्यवस्था पर कोई असर तो हुआ नहीं,अगर कुछ हुआ तो बस ये कि इससे सिर्फ कॉर्पोरेट को फायदा.हालांकि जनता बस ये समझ रही है कि सरकार भारत की अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रही है.