Koderma: कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव ढोढाकोला रोड अंबादाह के कुबरी घाटी के पास मिला. मृतक की पहचान सपही के अर्जुन साव के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने डोमचांच पुलिस पर हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता सुबह नीरू पहाड़ी गए थे. जब उनसे हमने संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फ़ोन डोमचांच थाने से किसी ने उठाया. कहा कि इनका फ़ोन थाने में है.
इसे भी पढ़ें- किस तरह सत्तामोह का शिकार बना दिए जाते हैं ज्यादातर आंदोलन !
बेटे ने कहा कि जब मैंने उनलोगों से पिता के बारे में पूछा तो कहा कि हमें नहीं पता. कुछ समय बाद फिर फोन किया तो फ़ोन किसी ने नहीं उठाया. कुछ समय के बाद मेरे पिता का शव जंगल में मिला. ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन ढिबरा का गाड़ी लेकर जा रहे थे. अंबादाह चौक से उन्हें पुलिस ने उठा लिया. जंगल लेकर गये. अर्जुन के साथ कुछ और लोग थे. वे भाग गए. यह मामला ढीबरा के अवैध व्यपार से जुड़ा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से बात करने का प्रयास किया गया. उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो