Koderma : झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के गुम्मो वार्ड नंबर 21 में 26 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय का आधारशिला रखी जाएगी. बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने से लोगों में खुशी की लहर है. खाली पड़ी 20 से 25 एकड़ जमीन पर विद्यालय बनाने की मांग को कई बार लोगों ने सरकार से की थी. अंततः काफी अड़चनों के बाद केंद्रीय विद्यालय बनना तय हो गया. बता दें कि केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पूर्व मंत्री व विधायक डॉ नीरा यादव के द्वारा रखी जायेगी. बता दें कि कोडरमा केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन नहीं रहने से पढ़ाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान में झुमरीतिलैया के पानी टंकी रोड स्थित सीडी बालिका उच्च विद्यालय के अतिरिक्त भवन में यह प्रतिष्ठित विद्यालय संचालित हो रहा है.
इसे भी पढ़ें:धनबाद का पारा पहुंचा 33 डिग्री, होली के पहले ही लोग कहने लगे ‘उफ्फ ये गर्मी’
जमीन ढूंढ़ने में 4 साल लग गये.
विद्यालय भवन के लिए भूमि ढूंढने में चार वर्ष लग गये. 26 फरवरी को गुमो में विद्यालय भवन की आधारशिला रखी जाएगी. इसकी तैयारी की जा रही है. वर्तमान विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव के प्रयास से वर्ष 2019 में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षण कार्य की शुरुआत हुई. इस दौरान कोडरमा-जयनगर रोड में भूमि मिली तो वहां स्थानीय लोगों द्वारा भूमि विवादित बताते हुए न्यायालय का स्टे आर्डर दिखाया गया. इसके बाद दो वर्ष कोरोना के कारण भूमि का मामला अधर में लटका रहा. इधर, हाल के दिनों में चंदवारा इलाका में भूमि की तलाश प्रशासन द्वारा की गई तो यहां भी राजनीतिक विवाद के कारण मामला लटक गया. फिर प्रशासन द्वारा 5 एकड़ भूमि बरवाडीह मौजा में तलाश कर हस्तांतरण की कार्रवाई की गई लेकिन राजनीतिक कारणों से यह भी अधर में रह गया. अब झुमरीतिलैया के गुमो में भूमि पर अंतिम मुहर लगी है. बहरहाल, इस भूमि में भवन का शिलान्यास 26 फरवरी को रखा गया है. सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी विद्यालय भवन की आधारशिला रखेंगी. 35 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन का निर्माण किया जाना है. केंद्रीय भवन निगम को निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:नए हाईकोर्ट भवन निर्माण के निरीक्षण के लिए चार वकीलों की कमिटी गठित,सरकार के जवाब से हाईकोर्ट नाराज
क्या कहते हैं ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीण अशोक पांडेय ने बताया कि वर्षों से डिमांड थी कि यहां पर स्कूल बने. बालिका विद्यालय की बात बनने को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से बात की थी. मगर केंद्रीय विद्यालय का बनना बहुत बड़ी बात है. अब इलाके में रौनक आएगी और इलाका भी अब प्रगति करेगा.
इलाके में होगा विकास- ग्रामीण
वहीं स्थानीय संजय पांडेय ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय बनने से पूरे इलाके में खुशी की लहर है. अब नगर परिषद की नजर इस इलाके पर रहेगी और सारी सुविधाओं का लाभ यहां मिल पायेगा. वहीं स्थानीय सीताराम पांडेय ने बताया कि अब सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है तो इस इलाके में योजनाओं की बाढ़ आएगी. क्षेत्र का विकास होगा.