Koderma.. कोडरमा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गयी है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस और उत्पाद विभाग ने कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलगरमा में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मौके से शराब तैयार करने की मशीन, बोतल और विभिन्न ब्रांडों के रैपर बरामद किया है. वहीं मैकडॉवेल ब्रांड की 200 बोतल तैयार नकली शराब बरामद की गयी है.
शराब की होती थी पैकिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां शराब की बॉटलिंग व पैकिंग की जाती थी. बताया जा रहा है की
पुलिस ने अवैध शराब के सरगना बासु साव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूर्व में भी बासु साव अवैध शराब के धंधे में जेल जा चुका है. कुछ माह पूर्व कोडरमा थाना क्षेत्र के ही छतरबर में भारी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी इस मामले में भी बासु साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
बिहार भेजने की थी तैयारी
उत्पाद विभाग एवं कोडरमा थाना पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है. बताया गया है कि कई दिनों से यहां फैक्ट्री संचालित थी और शराब तैयार कर बिहार भेजी जा रही थी. इससे पहले भी कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ढोढा कोला जंगल और झुमरीतिलैया के रोहनियाटांड़ में शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था.