koderma : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके बचाव व रोकथाम हेतु जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही जिले में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमणको नियंत्रित किया जा सके.
अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कई स्थानों का निरीक्षण किया
बीती रात अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कई स्थानों का निरीक्षण किया. समाहरणालय से होते हुए कोडरमा बाजार, जयनगर रोड, हनुमान मंदिर के समीप, लखीबागी के साथ- साथ बागीटांड के सभी दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दुकानों व आस- पास के स्थानों पर भीड़भाड़ के माहौल एवम मास्क के नहीं प्रयोग करने पर नाराजगी दिखायी.
रात 8 बजे के बाद जो भी दुकाने खुली मिली उसे बंद करवाया. एसडीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के निदेशों का अनुपालन करे. उन्होंने लोगों से नियमों के पालन करने का आग्रह किया.
नियमों का पालन ही इस संक्रमण से हमें बचा सकता है
कोविड संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने अपील करते हुए कहा कि लगातार संक्रमण की गति तेज देखी जी रही है. हम इसके प्रति अभी सतर्क नहीं हुए तो यह संक्रमण काफी तेजी से फैलते हुए पूरे कोडरमा को अपनी चपेट में लेगा. नियमों का पालन ही इस संक्रमण से हमें बचा सकता है. नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सूचित करें और डॉक्टरों की सलाह जरूर लें. आपके सहयोग से ही कोरोना की लड़ाई को जीता जा सकता है.
अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें- एसडीएम
इस दौरान एसडीएम ने सभी जिलेवासियों से अपील किया कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले, आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सभी हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है.