Kodarma: राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी दौरान मंगलवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जयनगर अंचल के नाजिर प्रमोद कुमार बख्शी को 33 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. हजारीबाग एसीबी की टीम नाजिर को अपने साथ लेकर हजारीबाग चली गई जहां मुझसे पूछताछ की जा रही है.
इसे पढ़ें- नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता, ब्रांड वैल्यू 336 करोड़
म्यूटेशन के नाम पर मांगी गई थी घूस
नाजीर प्रमोद कुमार के द्वारा राम प्रसाद सिंह से म्यूटेशन के नाम पर 35 हजार रुपया घूस मांगी गई थी. जबकि राम प्रसाद सिंह घूस देने को तैयार नहीं थे. इसकी शिकायत राम प्रसाद सिंह के द्वारा हजारीबाग एसीबी टीम से की गई थी.
इसे पढ़ें- NIA ने हाइकोर्ट में कहा- टेरर फंडिंग के आरोपियों के खिलाफ हैं ठोस सबूत
सत्यापन के बाद की गई कार्रवाई
जयनगर अंचल के नाजीर प्रमोद कुमार बख्शी के द्वारा घूस मांगे जाने के बात का सत्यापन हजारीबाग एसीबी टीम के द्वारा कराया गया. सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसी दौरान एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए नाजिर प्रमोद कुमार बख्शी को 33 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.