Koderma: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरी तिलैया में महिलाओं के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा की अध्यक्षता में इस विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ सुधा सिन्हा, डॉ मायुरी सिन्हा एवं डॉ मालविका द्वारा किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार के द्वारा सभी विशेष महिला अतिथि एवं महिला कर्मियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में हमारे महिला कर्मियों का योगदान अद्भुत और सराहनीय रहा.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ : आदिवासी महिला की हत्या, कई टुकड़ों में बरामद हुआ शव
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने कहा-
डॉक्टर रंजीत कुमार ने समाज के हर वर्ग से आह्वान किया है कि, लिंग के आधार पर किसी भी महिला से भेदभाव नहीं किया जाए. उन्हें शिक्षित कर उनके सर्वांगिण विकास में योगदान दें. ताकि महिला सशक्तिकरण को एक सार्थक आयाम मिल सके. उन्होंने फ्रंड लाइन वर्कर (सेविका, सहिया, पोषण सखी) एवं सभी महिला कर्मियों का कोरोना महामारी में उनके योगदान हेतु धन्यवाद दिया. जिसके बिना कोरोना जैसी महामारी को नियंत्रित कर पाना असंभव था. इस अवसर पर सभी महिला कोविड-19 टीकाकरण के लाभुकों के लिए उचित व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक मो. मोनाजीर अहसन, सीएचओ सरिता कुमारी, एएनएम पूनम कुमारी, सुमित्रा देवी, नीलू कुमारी, विमला सिन्हा व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: चिरकुंडा वार्ड संख्या 21 स्थित घर में लगी आग, संपत्ति जलकर राख