Koderma: पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जयनगर पुलिस ने कुख्यात अपराधी संजय कुमार उर्फ बबलू रॉय को उसके एक सहयोगी जितेंद्र सिंह के साथ हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी बबलू कई आपराधिक मामलों में वांछित था और पुलिस की पकड़ से बाहर था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी युवती हत्याकांड: युवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को रांची पुलिस देगी 25 हजार का ईनाम
कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी ?
गिरफ्तार बबलू रॉय जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबद का रहनेवाला है. वंही जितेंद्र सिंह बिहार के गया जिले का बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों अपराधियों को बांझेडीह पावर प्लांट के बाजार के नजदीक से छापामारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो ये अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस के अनुसार बबलू रॉय अवैध हथियार के खरीद बिक्री के कार्य मे संलिप्त था और अपने विरोधी अपराधकर्मी परसाबाद निवासी सुरेश साव की हत्या करने की नीयत से आया था.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी : युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर सीएम का पुतला दहन