Koderma: बैंक ऑफ इंडिया के बासोडीह शाखा एवं सतगावां शाखा द्वारा बुधवार को शाखा अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल कांत झा ने की. शाखा अदालत में केसीसी ऋण, मुद्रा ऋण, व्यक्तिगत ऋण या अन्य ऋण के खाते जो एनपीए हो गए हैं, उनका एकमुश्त भुगतान पर निपटारा किया गया. इसके तहत कुल 75 खातों का निपटारा किया गया. एनपीए रिकवरी के रूप में बैंक ऑफ इंडिया बासोडीह से 50 एवं बैंक ऑफ इंडिया सतगावां शाखा से लगभग 20 एनपीए खाताधारकों की राशि वसूली गई. शाखा अदालत को सफल बनाने में बासोडीह शाखा प्रबंधक आलोक रंजन, सतगावां शाखा प्रबंधक गौरव सिंह, एरिया ऑफिस से अकांश शांडिल्य एवं बीसी ने अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग :दूसरे दिन तक पूरे हुए 18 मैच, पराजित टीमों की वापसी समेत 2 खबरें
दूसरी खबर
सर्वांगीण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध : प्रकाश
ग्रिजली विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न
दो दिवसीय कला व प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन
Koderma: ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम कक्षा एलकेजी से वर्ग सप्तम तक के लिए जारी कर दिए गए. इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा एलकेजी से वर्ग सप्तम तक के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक और आर्ट तथा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में माता-पिता तथा अभिवावकों ने अपने-अपने बच्चों की खूबियों और समर्थन की आवश्यकता से जुड़े क्षेत्रों पर शिक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कला और तकनीकी प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कलात्मक और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया. इस दौरान युवा प्रतिभाओं ने परियोजनाओं की एक श्रृंखला प्रस्तुत की. बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध प्रकार की कलाकृतियां, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं विज्ञान-आधारित परियोजनाओं को देखकर अभिभावक काफी प्रसन्न हुए.
इसे भी पढ़ें-बकरी बाजार और ओसीसी पूजा पंडाल का पट खुला, राज्यपाल बोले- मां शक्ति की भक्ति जीवन के हर दुखों को हरती है
छात्रों के प्रोत्साहन पर जोर
विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित अभिवावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन, ग्रिजली विद्यालय की सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के बीच मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देती है. वहीं, उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, बल्कि विद्यालय और अभिवावकों के बीच संबंध भी मजबूत किया जाता है.
कला तथा प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी के आयोजन में आर्ट एवं क्राफ्ट के शिक्षक दीपक पांडेय एवं उनके क्लब के छात्रों, अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज कुणाल अंबस्टा तथा उनके क्लब के छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही. इस आयोजन को सफल बनाने में संयोजक अनुराग सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने योगदान दिया.
[wpse_comments_template]