Amit Singh
Ranchi : झारखंड में अफसर अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं. फाइल की नोटिंग में मामूली छेड़छाड़ कर पसंदीदा एजेंसी को करोड़ों का काम दे दिया है. ऐसे कई उदाहरण है. मगर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अफसरों ने फायदे के लिए मंत्री के अप्रूवल को ही बदल दिया. पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अफसरों (इंजीनियरों) की इस कारगुजारी को पकड़ा है. विभागीय सचिव प्रशांत कुमार को गंभीर पत्र लिखा है.
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पत्र में कहा है कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-01 धनबाद से संबंधित विडिंग डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ (मैन्यूपुलेशन) किया गया है. धनबाद में 77 एमएलडी के शहरी जलापूर्ति योजना के ऑपरेशन एंड मैनटेनेंस (O&M) के लिए निविदा आमंत्रित हुई है. अफसरों ने जानबूझ कर किसी फर्म या कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के उदेश्य से जिसके विडिंग डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ किया है. यह छेड़छाड़ मेरी ओर से संचिका (संख्या—07,02—01 2020) के माध्यम से अनुमोदित विडिंग डॉक्यूमेंट में किया गया है.
इसे भी पढ़ें –भैरव सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू, हमले के पीछे का खुल सकता है राज़
सचिव को भेजे पत्र में मंत्री ने क्या लिखा
अप्रूव किये गये तथ्यों में छेड़छाड़ खुद पेयजल मंत्री ने पकड़ा है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले जिस स्तर के भी पदाधिकारी हों. दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण लेने को कहा है. विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव गठित करते हुए स्पष्ट मंतव्य के साथ जानकारी देने के निर्देश दिये हैं.
मंत्री के पत्र लिखे जाने के बाद भी अफसरों ने स्पष्टीकरण नहीं दिया. विडिंग डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ कर टेंडर भी निकाल दिया. इस संबंध में कोई भी अफसर कुछ भी बोलना नहीं चाह रहे हैं.
धनबाद में जलापूर्ति योजना को लेकर हुआ टेंडर
पेयजल मंत्री के अप्रूवल में छेड़छाड़ पकड़े जाने के बाद अफसरों ने पहले टेंडर को रोक दिया. अप्रूवल में बदलाव कर अफसरों ने धनबाद जलापूर्ति योजना के ऑपरेशन मेंटेनेंस का टेंडर फिर से निकाल दिया. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी थी.
अब स्क्रूटनी, टेंडर कमेटी के साथ मीटिंग, रेट खोलने की प्रक्रिया होगी. इसमें जो कंपनी एल वन होगा, उसे ऑपरेशन मेंटेनेंस का काम मिलेगा. तीन साल तक कंपनी ऑपरेशन मेंटेनेंस काम देखेगी. यह पूरा काम 11 करोड़ 84 लाख रुपये का है.
ऐसे समझे मंत्री के अप्रूवल को अफसरों ने कैसे किया छेड़छाड़
क्रम संख्या -1
खंड – 47 (A) (a) अनुभाग -01 बोली लगाने वाले के लिए निर्देश मंत्री का संचिका में अप्रूवल
वित्तीय टर्न ओवर ठेकेदार फर्म ने 10 करोड़ तक की टेंडर राशि के लिए बोली मूल्य के बराबर वार्षिक वित्तीय कारोबार हासिल किया हो. पिछले पांच वित्तीय वर्ष के किसी भी एक वर्ष में 10 प्रतिशत से अधिक (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कार्यों के सभी वर्गों में) टेंडर राशि के लिए बोली मूल्य का 50 प्रतिशत होना चाहिए.
अफसरों ने अप्रूवल में छेड़छाड़ कर ऐसे बदला
प्राकलित दर ठेकेदार फर्म को 10 करोड़ तक की निविदा राशि के लिए बोली मूल्य के बराबर वार्षिक वित्तीय टर्न ओवर हासिल करना चाहिए. पिछले पांच वित्तीय वर्ष के किसी भी एवं वर्ष में 10 करोड़ (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल कार्यों के सभी वर्गों मे) से अधिक के लिए निविदा मूल्य का 30 प्रतिशत बोली मूल्य होना चाहिए.
क्रम संख्या-2
खंड – 1.2 अनुभाग – 02 योग्यता की जानकारी
मंत्री का संचिका में अप्रूवल : सिविल इंजीनियरिंग के कुल मूल्य पिछले पांच वर्षों में किया गया निर्माण कार्य (रूपए मिलियन में).
अफसरों ने अप्रूवल में छेड़छाड़ कर ऐसे बदला : सिविल इंजीनियरिंग के कुल मूल्य, पाइप जलापूर्ति योजना के लिए ओ एंड एम के इलेक्ट्रो मैकेनिकल कार्य का अनुभव होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – नये साल में मिलेगी छह सड़कों की सौगात, पांच राज्यों से कनेक्टिविटी होगी आसान