Bihar : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. लालू की एंजियोप्लास्टी हुई है. दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक या ब्लॉकेज जैसी समस्याओं होने पर एंजियोप्लास्टी होती है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर फोटो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया है. रोहिणी आचार्य ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि करोड़ों लोगों की दुआओं के साथ बिल्कुल स्वस्थ हैं. आगे लिखा कि जन-जन के नेता, गरीबों के मसीहा और अधिसंख्य आबादी के आराध्य. इसके साथ रोहिणी ने हाथ जोड़ने और ईविल आई वाला इमोजी डाला है.
करोड़ों लोगों की दुआओं के साथ बिल्कुल स्वस्थ हैं जन – जन के नेता , गरीबों के मसीहा व् अधिसंख्य आबादी के आराध्य 🙏🧿 pic.twitter.com/MqwbT9E1KI
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 13, 2024
दिल का दौरा पड़ने या या स्ट्रोक जैसी समस्या होने के बाद होती है एंजियोप्लास्टी
दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक या ब्लॉकेज जैसी समस्याओं होने पर एंजियोप्लास्टी का सुझाव दिया जाता है. एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लायी करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज कहते हैं. कई केसेस में डॉक्टर एंजियोप्लास्टी के बाद कोरोनरी आर्टरी स्टेंट भी रक्त वाहिकाओं में डालते हैं. ये स्टेंट नसों में रक्त प्रवाह को फिर से दुरुस्त करने का काम करता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के बाद सामान्य रूप से एक से दो घंटे के अंदर मरीज की एंजियोप्लास्टी किया जाता है. एक-दो घंटे के भीतर मरीज को एंजियोप्लास्टी मिलने से मौत का जोखिम कम हो सकता है. इसे जितना जल्दी किया जाये, मरीज के हार्ट फेलियर का खतरा उतना कम होता है. एंजियोप्लास्टी तीन प्रकार की होती है. बैलून एंजियोप्लास्टी, लेजर एंजियोप्लास्टी और एथरेक्टॉमी एंजियोप्लास्टी.