Patna: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के 74वें जन्मदिन की खास तैयारी चल रही है. लालू यादव 3 साल के अंतराल के बाद अपने जन्मदिन पर परिवार के बीच मौजूद होंगे. 11 जून को उनका जन्मदिन है. इस मौके पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए पार्टी की तरफ से कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा.प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी किया है, कि पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर एक 11 जून को वह गरीबों को भोजन जरूर कराएं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों की मदद में फिसड्डी रहे 9 मंत्री और 19 सांसद, कुणाल षाडंगी और सीता सोरेन सबसे आगे
सामाजिक सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया जाएगा जन्मदिन
राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मनायेगी. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया कि इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर किसी तरह का उत्सव और आयोजन नहीं किया जाएगा. हालांकि जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव और स्थानीय स्तर पर आयोजन का स्वरूप व्यक्तिगत होगा.