Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : रांची के ग्रामीण इलाकों में 1 अगस्त से जमीन और मकान की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी, इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है. जिले के शहरी ग्रामीण इलाकों में निबंधन शुल्क में अधिकतम 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. जिन इलाकों में निबंधक शुल्क में बढ़ोतरी होनी है, जिसका सीधा असर बुंडू नगर पंचायत और आरआरडीए क्षेत्राधिकार एवं सेंसस टाउन के इलाकों की भूमि के मूल्य एवं रजिस्ट्री फीस पर पड़ेगा. रांची में जमीन की सबसे ज्यादा कीमत कांके, ओरमांझी, नगड़ी,रातू और नामकुम इलाके में हुई है.
इसे भी पढ़ें –राज्यसभा में सीतारमण ने कहा, अग्निवीर योजना राष्ट्रीय हित में, इस पर राजनीति न करें…
रांची के इन ग्रामीण इलाकों में बढ़ा है सबसे ज्यादा सरकारी दर
इलाका आवासीय रेट व्यवसायिक रेट
बोड़ेया 549622 988807
पिर्रा 508972 915675
सिमलिया 402348 723845
एदलहातु 440124 440124
टेंडर 274062 493055
कमड़े 328876 591667
नगड़ी 278030 500191
लालगुटवा 320734 577019
हुटुप 234912 422619
बता दें कि भू-राजस्व एवं निबंधन विभाग के निर्देश पर हर वर्ष निबंधन शुल्क में वृद्धि का पुनरीक्षण होता है. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में हर दो वर्ष में जमीन और मकान के रेट में वृद्धि की जाती है. वर्ष 2022 में अंतिम बार ग्रामीण इलाकों की भूमि, मकान और फ्लैट की कीमतों में 10% की वृद्धि की गई थी. सरकार के नियम के मुताबिक, हर 2 वर्ष पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जमीन की सरकारी दर बढ़ाई जाती है. जिसका सीधा असर रजिस्ट्री में लगने वाले कोर्ट और स्टाम्प फीस पर पड़ता है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विस सत्र: वेल में डटे विधायकों से मिले CM, बोली BJP – बात नहीं हुई पूरी देते रहेंगे धरना
Leave a Reply