Latehar: विश्व बालिका दिवस के मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने विद्यालय की छात्राओं को अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज बालिकायें भी किसी क्षेत्र में बालकों से कम नहीं है. हर क्षेत्र में लड़कियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. कई क्षेत्रों में तो लड़कियां लड़कों से अच्छा कर रही है. उन्होने एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. मौके पर उन्होंने कानून की कई बुनियादी जानकारी दी. उन्होंने घरेलू हिंसा, बाल श्रम व बाल विवाह प्रतिषेध कानूनो की जानकारी दी और मौलिक अधिकारों से अवगत कराया. कार्यक्रम में पीएलवी मिथिलेश कुमार ने भी कई बातें बतायी. मौके पर वार्डेन मार्शेला टोप्पो, संगीता कुमारी व अरूणा लकड़ा समेंत कई छात्रायें शामिल थी.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : चौपारण में गैर मजरूआ खास जमीन पर किया जा रहा अतिक्रमण समेत 3 खबरें
दूसरी खबर
डीडीसी ने पीएम आवास योजना-मनरेगा की समीक्षा की
Latehar: डीडीसी आलोक शिकारी कच्छप ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित एक बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की. उन्होने पीएम आवास योजना, ग्रामीण के तहत हो रहे कार्यों की प्रखंडवार जानकारी ली और नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण कर समय पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. उन्होने लंबित आवास योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप पूरा कराने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने एवं योग्य व जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा बैठक में मनरेगा के तहत बिरसा आम बागवानी, दीदी बाड़ी योजना, बिरसा कूप संवर्धन, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान व ग्राम स्तर पर अधिकतम रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत समेंत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :हिटमैट के ‘हिट’ से अफगानिस्तान चित, भारत ने 35 ओवर में ही जीता मैच
तीसरी खबर
टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया
Latehar: जिले के आदर्श उच्च विद्यालय, लातेहार में पीरामल फाउंडेशन द्वारा टीबी उन्मूलन के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती मुख्य रूप से उपिस्थत थीं. कार्यक्रम में पीरामल स्वास्थ्य के सौमेन साव ने छात्रों को टीबी रोग के बारे में जानकारी दी. टीबी रोगियों को सरकार से मिलने वाले अनुदान के बारे में भी बताया. पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया और अपने आसपास टीबी के लक्ष्ण वाले कोई भी व्यक्ति दिखाई पडे तो उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की अपील की गयी. कहा कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है. कार्यक्रम में पीरामल स्वास्थ्य के सौमेन साव के अलावा योगेंद्र मोहन, पवन मिश्रा, साबिर अंसारी और गांधी फेलो सुष्मिता साहू, आकांक्षा जायसवाल, स्नेहा सोनकर, परशुराम व अभिषेक यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.