Latehar : एक बार फिर जिले में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया जायेगा. विगत कुछ महीने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं मे बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है. एसपी अंजनी अंजन ने यह जानकारी पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एक बार फिर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है. गुरुवार से जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम और परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसे लेकर एसपी ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है.
सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील
बैठक के बाद एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा गत जनवरी माह में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. उस दौरान जिले में काफी हद तक सड़क दुर्घटना के मामले में कमी आ गयी थी. परंतु चेकिंग अभियान में कमी आने के बाद दुर्घटना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने लगी. इसीलिए लोगों के जीवन रक्षा और दुर्घटना से बचने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा चार जुलाई से पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया जायेगा. उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की.
दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन नहीं चलायें, ट्रिपल लोडिंग नही करें
एसपी ने कहा कि दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलायें. इसके अलावा ट्रिपल लोडिंग नही करें. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. बगैर लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े जाने जुर्माना व कार्रवाई की जायेगी. प्रेस वार्ता में लातेहार डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा व लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा समेत पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
Leave a Reply