Nawada : बिहार में संपूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद शराब का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. इसके रोकथाम के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद माफिया बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर रहे हैं. इतना ही नहीं शराब माफिया की दबंगई भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नवादा से सामने आ रहा है. जहां छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला किया है. इस हमले में एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.
शराब माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची थी उत्पाद विभाग की टीम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास शराब माफिया को गिरफ्तार करने पहुंची थी.जैसे ही टीम वहां पहुंची शराब माफिया ने पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक कांस्टेबल और एक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने मामले की जानकारी नजदीकी थाना को दी है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब माफिया के पिता को गिरफ्तार कर लिया है.