Bokaro : डीपीएस बोकारो में तीन दिवसीय साहित्योत्सव (लिटरेरी फेस्ट) का सोमवार को समापन समापन हुआ. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बौद्धिक व तार्किक क्षमता का परिचय दिया. वर्तनी प्रतियोगिता (स्पेलिंग कंपीटिशन) में शब्दों पर अपनी मजबूत पकड़ का उदाहरण भी प्रस्तुत किया. पहले दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खतरनाक विषय पर अंग्रेजी में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं को बखूबी प्रस्तुत किया. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जमुना हाउस की अंकिता साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि चेनाब हाउस की ईधा सिंह दूसरे व गंगा सदन की आद्या मिश्रा तीसरे स्थान पर रही.
दूसरे दिन आधुनिक परिवेश में मर्यादित सृजनशीलता को अपनाने की आवश्यकता विषय पर हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों ने मर्यादा के दायरे के भीतर व बाहर रचनात्मकता के विभिन्न पक्षों पर अपने तर्क प्रस्तुत किए. प्रतियोगिता में गंगा हाउस की कुमुद भारती प्रथम, जमुना सदन की अनुष्का आर्या दूसरे व झेलम हाउस की श्रेष्ठ रूपम द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहीं. साहित्योत्सव के तीसरे दिन इंटर हाउस स्पेलिंग कंपटीशन में अंग्रेजी के जटिल व क्लिष्ट शब्दों की प्रश्नोत्तरी रोचक रही. इसमें सतलज हाउस की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि जमुना और गंगा हाउस संयुक्त रूप से दूसरा रावी सदन की टीम तीसरे स्थान पर रही. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए साहित्योत्सव के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की.
यह भी पढ़ें : हड़ताल का साइड इफेक्ट : गांव की सरकार का कामकाज ठप
[wpse_comments_template]