- जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की गयी लोजपा की हुंकार रैली
- लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभा में भरी हुंकार, चुनावी शंखनाद भी किया
Ashish Tagore
Latehar : लोजपा (रामविलास) जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकास की बात करती है. उन्होंने कहा कि लोजपा समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को समाज के हर वर्ग के तबके के लोगों की चिंता है. केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में लोजपा (रामविलास) की हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने पूरे भाषण में झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गया है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों मे झारखंड काफी पीछे चला गया है. आज झारखंड की पहचान मजदूर वाले प्रदेश के रूप में की जाती है. बेरोजगार व पलायन यहां की नियती बन गयी है. आज उच्च शिक्षा के लिए झारखंड के छात्रों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है.
सभा में बिहार के भोजपुरी गायकों ने दी प्रस्तुति
हुंकार रैली में चुनावी शंखनाद करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने लातेहार की जनता से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताकर विधानसभा में भेजने की अपील की. इससे पहले झारखंड प्रभारी अरूण भारती व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने किया. इससे पहले मंत्री चिराग पासवान को माला पहनाकर और बुके भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दर्शकों के लिए बिहार से कई भोजपुरी गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी.
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की फोटो पर बबाल
लोजपा (रामविलास) के कार्यक्रम के पोस्टर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो पर जमकर बवाल हुआ. दरअसल खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लगाये एक बैनर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी थी. जैसे ही कमिटी के लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन लोगों ने आनन फानन में फोटो को फाड़कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन पोस्टर हट नहीं पाया और लॉरेंस बिश्नोई का चेहरा रह गया. इस पर पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है.