Lohardagh: घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की देर रात जिले के सदर थाना अंतर्गत भक्सो गांव में हुई है. जहां तीन कि संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने शनिचरवा लोहरा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें –किसान आभार दिवस के रूप में मनाते हैं मकर संक्रांति, जानें इसके महत्व के बारे में
सिर में अपराधियों ने मारी गोली
अपराधियों ने शनिचरवा लोहरा के सिर में गोली मारी है. मृतक झाड़-फूंक का काम करता था. पुलिस अनुसंधान और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी तरह की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें –बुरूडीह की कहानी – पार्ट दो
झाड़-फूंक कराने के बाद मारी गोली
बताया जा रहा है कि भक्सो गांव शनिचरवा लोहरा झाड़-फूंक का काम किया करता था. बुधवार की देर रात तीन अज्ञात लोग शनिचरवा के घर पहुंचे. इसके बाद तीनों लोगों ने शनिचरवा से उसके कमरे में झाड़-फूंक कराया. झाड़-फूंक करने के बाद जब शनिचरवा सहित चारों लोग घर से बाहर निकले तो दरवाजे के बाहर खड़े होकर बात करने लगे. इस दौरान शनिचरवा का बेटा गोकुल लोहरा और बहु राजमुनि देवी अपने कमरे में थे. तभी अचानक से बेटे ने गोली चलने की आवाज सुनी. बाहर निकलकर देखा तो शनिचरवा को खून से लथपथ पाया. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक तीनों लोग मौके से फरार हो चुके थे.मौके पर ही शनिचरवा की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें –CID ने मामले की अनुसंधान बेहतर तरीके से करने और केस को टेकओवर करने को लेकर तैयार की नई एसओपी