Lohardaga: अग्निशामक सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. फायर ब्रिगेड ने कार्यक्रम का आयोजन उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में किया. इस दौरान अग्निशमन दल के रामाधार मुंडा, मनीष कुमार शर्मा व गोपी यादव ने आपातकालीन परिस्थिति में और लापरवाही से गैस और बिजली से दुर्घटना घटने का प्रदर्शन किया.
बताया कि कैसे घर में गैस लीकेज हो जाने के कारण आग लग जाती है. आपातकाल स्थिति में दुर्घटना से बचाव और एहतियात की जानकारी फायर ब्रिगेड ने दी. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका सि आश्रिता, अजय प्रसाद, सि आशा, सि पुष्पा, शेखर, सचिन, अनीता, स्नेहा, ओमन, सि कुमुदिनी, सि मोदेस्ता, मैरियट, अनुपमा, सि अन्ना, सि लिली, सि सुनीता, अंशु, ग्रेस आदि शिक्षक मौजूद थे.
प्रदर्शनी में हाईस्कूल और मिडिल स्कूल के लगभग 1800 छात्राएं अग्निशामक प्रदर्शनी में सम्मिलित थी. प्रधानाध्यापिका के द्वारा अग्निशामक पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया गया.
इसे भी पढ़ें – वक्फ कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC