Ranchi : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश पर शनिवार को हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. हाईकोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा और जस्टिस दीपक रौशन की अध्यक्षता में कुल तीन बेंचों का गठन किया गया. तीनों बेंचों में हाईकोर्ट में लंबित रिट, पेंशन, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, भूमि विवाद और सुलहनीय अपराधिक मामलों की सुनवाई हुई. पेंशन तथा वाहन दुर्घटना मामले से संबंधित इंश्योरेंस कंपनियों के पदाधिकारी, पक्षकारों व उभय पक्षों के अधिवक्ताओं के सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप तीन करोड़ रुपये से अधिक राशि का लाभ विभिन्न लाभुकों को प्राप्त हुआ. लोक अदालत में कुल 36 मामलों का निष्पादन किया गया. अनुकंपा के आधार पर CCL के कुल 10 लाभुकों को नियुक्ति पत्र भी दिये गये.