भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बांसुरी स्वराज ने कोचिंग संस्थान के जलमग्न बेसमेंट में डूबने से छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार करार दिया.
NewDelhi : लोकसभा में सोमवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने राजधानी के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत का मुद्दा उठाया. इस मामले की व्यापक जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की. सदस्यों ने दिल्ली में नालों की सफाई नहीं होने और विभिन्न निर्माण और सुरक्षा मानकों के कथित उल्लंघन के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया. लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए नयी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बांसुरी स्वराज ने कोचिंग संस्थान के जलमग्न बेसमेंट में डूबने से छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार करार दिया.
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident | “It’s a painful incident. It’s the responsibility of the officers to plan and provide NOCs, the question is who all are responsible and what actions are being taken against them. It’s not just a single case of illegal building, we are seeing… pic.twitter.com/JH7gXphzGg
— ANI (@ANI) July 29, 2024
स्वराज ने कहा, दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण बच्चों ने जान गंवा दी
उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण इन बच्चों ने जान गंवा दी. आरोप लगाया कि एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में है लेकिन दिल्लीवासियों के लिए कोई काम नहीं कर रही. स्वराज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली जल बोर्ड भी दिल्ली सरकार के नियंत्रण में हैं, लेकिन राजधानी में नालों की सफाई नहीं हुई है.
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध किया. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गये छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल में एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में की गयी है.
शशि थरूर , पप्पू यादव, अखिलेश यादव ने कार्र्वाई की मांग की
कांग्रेस सदस्य शशि थरूर ने कहा कि इन छात्रों के परिवारों को मुआवजा देना अपेक्षित है, लेकिन केवल आर्थिक मदद से कुछ नहीं होगा. उन्होंने भी निर्माण के बुनियादी नियमों, अग्नि सुरक्षा मानकों आदि के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि व्यापक जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं घटें. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना में मृत छात्रा तान्या बिहार की रहने वाली थी. उन्होंने सरकार पर देश में कोचिंग संस्थानों के लिए मानक तय नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने भी घटना की जांच की मांग की.
समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना दर्दनाक है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ऐसे मामलों में जिम्मेदार लोगों पर बुलडोजर चलाती है. सरकार बताये कि क्या यहां भी बुलडोजर चलेगा? कांग्रेस के हिबी इडन ने कहा कि छात्रों की मौत के मामले में कोचिंग संस्थान प्रबंधन और दिल्ली नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलना चाहिए.
Leave a Reply