बजट में वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है
NewDelhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सत्ता पक्ष को चक्रव्यूह में घेरने की कोशिश की. बजट पर अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने महाभारत और कुरुक्षेत्र की लड़ाई में अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसा कर मारने की घटना का जिक्र करते हुए की. राहुल गांधी ने कहा , अभिमन्यू को छह लोगों ने चक्रव्यूह में फंसा करके मारा था. चक्रव्यूह में डर होता है, हिंसा होती है. उन्होंने चक्रव्यूह का दूसरा नाम बताते हुए कहा, पदमव्यूह, कमल के सेप का. कहा, 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है. लोटस का चिन्ह होता है. वही लोटस, जिसे प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाते हैं. चक्रव्यूह में जो अभिमन्यू के साथ किया गया, वही काम हिन्दुस्तान के लोगों के साथ किया गया.
#WATCH | LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi says, “Thousands of years ago, in Kurukshetra, six people trapped Abhimanyu in a ‘Chakravyuh’ and killed him…I did a little research and found out that ‘Chakravyuh’ is also known as ‘Padmavuyh’ – which means ‘Lotus formation’. ‘Chakravyuh’… pic.twitter.com/bJ2EUXPhr8
— ANI (@ANI) July 29, 2024
Budget has not addressed issue of tax terrorism that has hurt small businesses hard: Leader of Opposition Rahul Gandhi in Lok Sabha
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
Youth have been trapped in Agniveer ‘chakravyuh’, no provisions in budget for pension for Agniveers: Rahul Gandhi in LS
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
India trapped in ‘chakravyuh’ represented by lotus symbol that PM Modi wears on his chest: Rahul Gandhi in Lok Sabha
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
आज भी चक्रव्यूह को छह लोग कंट्रोल कर रहे हैं
आज भी चक्रव्यूह को छह लोग कंट्रोल कर रहे हैं, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अडानी, अंबानी. इस पर सत्ता पक्ष की तरफ से आपत्ति की गयी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सदन के बाहर के व्यक्ति का नाम लेने से रोका. तब राहुल गांधी ने कहा कि आप कहें तो वह अडानी-अंबानी का नाम निकाल देते हैं. इसके बाद अदानी-अंबानी का नाम ए1, ए2 कह कर संबोधित किया.
हिन्दुस्तान के युवा को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसा दिया गया
राहुल गांधी ने दूसरे चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के युवा को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसा दिया गया है. राहुल गांधी ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में उनके लिए कुछ नहीं किया गया. वह सिर्फ एक चीज मांग रहे हैं, वह यह कि एमएसपी का कानून बनाया जाये. सरकार ने उनसे बात तक नहीं की. उन्हें चक्रव्यूह में फंसा दिया गया. हम इसी सदन में एमएसपी को कानून का दर्जा देंगे. राहुल गांधी ने मीडिल क्लास को चक्रव्यूह में फंसाने की भी बात की.
जीएसटी ने छोटे उद्योगों को समाप्त कर दिया
उन्होंने कहा कि इंडक्सेशन खत्म कर और कैपिटल गेन में बढ़ोतरी कर उन्हें नुकसान में ला दिया है. व्यवसायियों को चक्रव्यूह में फंसाने का जिक्र करते हुए कहा कि जीएसटी ने छोटे उद्योगों को समाप्त कर दिया. कोरोना के वक्त सरकार ने बड़े उद्योगों को मदद की, छोटे उद्योगों को छोड़ दिया. बड़े उद्योगों ने रोजगार के लिए कुछ भी नहीं किया. युवाओं के लिए सरकार ने बोरोजगारी व पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया.
इस सरकार में देश में डर का माहौल है
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इस सरकार में देश में डर का माहौल है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता भी डरे हुए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए मोदी सरकार पर हल्ला बोला. आरोप लगाया कि इस बजट की नीयत केवल एकाधिकार वाले उद्योगपतियों, एकाधिकार वाली राजनीति और एजेंसियों को मजबूत करने की है. कहा कि देश में कर आतंकवाद है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है. बजट में वित्त मंत्री ने पेपर लीक पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है. बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग के साथ धोखा किया है, अब मध्यम वर्ग सरकार का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन के साथ आ रहा है.