Sheikhpura: हथियारों से लैस अपराधियों ने एक्सिस बैंक को निशाना बनाया और दिनदहाड़े 28 लख रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना बरबीघा के श्रीकृष्ण सिंह शाखा में करीब 10.30 बजे हुई. मिली जानकारी के अनुसार छह बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और कर्मियों को हथियार का भय दिखा कर बंधक बना लिया. उसके बाद 28 लख रुपए लूट कर फरार हो गए. जब बैंक मैनेजर ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. अपराधियों ने सभी कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया. अपराधियों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों के मोबाइल भी छीन लिए और रुपये लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस बैंक पहुंची. बरबीघा थानाध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन ओपी प्रभारी बालमुकुंद राय और एसपी बलिराम चौधरी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. एसपी ने कहा कि एक्सिस बैंक की बरबीघा चौक स्थित ब्रांच से 28 से तीस लाख के बीच कैश की लूट हुई है. लूटपाट की घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है. पुलिस बदमाशों की पहचान में जुट गई है. संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जल्द ही सभी बदमाश पकड़े जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले हिंदपीढ़ी के अफरोज को तीन साल की सजा
[wpse_comments_template]