Ranchi : रांचीवासी जल्द सदर अस्पताल में फेफड़े का इलाज करवा सकेंगे. यह इलाज आयुष्मान योजना के तहत फ्री होगा. सदर अस्पताल में फेफड़ों के इलाज के लिए पल्मोनरी विभाग का ओपीडी खुलने जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में प्लमोलॉजिस्ट विभाग खुल चुका है. अब मरीज सदर में फेफड़े के संक्रमण व इससे जुड़ी बीमारियों का इलाज के साथ सर्जरी भी करा सकेंगे. साथ ही फेफड़ों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत आता है, जिसके कारण अब गरीब लोग भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का इलाज मुफ्त करा सकेंगे. सदर में फेफड़ों के मरीज का इलाज राज अस्पताल की प्लमोलॉजिस्ट सुप्रभा चक्रवर्ती करेंगी. इस विभाग में नियुक्त किए गए डॉक्टर को आयुष्मान योजना के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अंतर्गत इनकी सैलरी का भुगतान किया जाएगा. साथ ही साथ डॉक्टरों को आयुष्मान मरीजों का इलाज शुल्क 25 प्रतिशत इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –BREAKING: लोकपाल मामले में शिबू सोरेन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा
रात्री सेवा को बढ़ाने पर जोर
पूरे जिले के सरकारी अस्पतालों में सदर अस्पताल एक मात्र ऐसा अस्पताल है, जहां पर रात्री में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध होती है. सदर अस्पताल में इससे पहले कैंसर विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, पीडियेट्रिक सर्जरी विभाग, यूरोलॉजी विभाग खोले जा चुके हैं. जहां पर मरीजों को लाभ मिल रहा है और उन्हें निजी डॉक्टरों का ही परामर्श सरकारी अस्पताल में मिल रहा है. सदर अस्पताल में इस तरह की सुविधा शुरू होने से गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों के महंगे इलाज से राहत मिल रही हैं.
महिला कैंसर विशेषज्ञ ने शुरू किया इलाज
बीते साल से ही सदर अस्पताल में कैंसर का इलाज किया जा रहा है. अभी-तक आयुष्मान योजना के तहत सैकड़ों गरीब मरीज अपना इलाज करवा चुके हैं. वर्तमान में सदर अस्पताल में चल रहे कैंसर विभाग में अब महिला कैंसर विशेषज्ञ भी अपनी सेवा देंगी. महिला विशेषज्ञ के आने के बाद कैंसर से पीड़ित महिलाओं को परामर्श लेने में सुविधा होगी. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक पुरुष डॉक्टरों के पास जाने से महिला मरीज हिचकती थी, लेकिन महिला विशेषज्ञ के आने के बाद आधी आबादी को भी आराम महसूस होगा.
इसे भी पढ़ें –रांची : रिंग रोड पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत
[wpse_comments_template]