विश्रामपुर में मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज का होना गौरव की बात : कर्मवीर सिंह
माता लक्ष्मी चंद्रवंशी की नौवीं पुण्यतिथि तथा महिला महाविद्यालय का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
Vishrampur (Palamu): विश्रामपुर नगर परिषद के मुख्य कस्बा रेहला में शुक्रवार को माता लक्ष्मी चंद्रवंशी की नौवीं पुण्यतिथि तथा महिला महाविधालय का स्थापना दिवस मनाया गया. समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह,पलामू सांसद बीड़ी राम, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी और वरीय भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या नूतन रानी ने किया जबकि वहीं संचालन राकेश सोनी व बागीश मिश्रा ने बारी-बारी से किया. इससे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की माँ लक्ष्मी चंद्रवंशी की नौवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर रेहला लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्याल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कॉलेज परिसर में स्थापित लक्ष्मी चंद्रवंशी की आदमकद प्रतिमा पर अतिथियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये.
इसे भी पढ़ें-हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त : अन्नपूर्णा देवी
इलाके में मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई गौरव की बात : कर्मवीर सिंह
मौके पर मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि स्थानीय बच्चों को पढ़ने के लिए मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज विश्रामपुर में उपलब्ध है. सांसद बीड़ी राम ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की जमकर सराहना करते हुये कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गरीब परिवार के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं. वहीं विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि विश्रामपुर रेहला जैसे पिछड़े क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिए उनकी मां ने प्रेरित किया था. उनकी इच्छाओं को पूरा करने के क्रम में यह क्षेत्र आज शैक्षणिक हब के रुप में स्थापित हो चुका है. कल तक दूसरे राज्य में भटक कर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राएं विश्रामपुर में हीं पढ़कर डॉक्टर व इंजीनियर सहित उच्च डिग्री हासिल कर रहे है. श्री चंद्रवंशी ने अपनी मां लक्ष्मी चंद्रवंशी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि मां मजदूरी कर दोनों भाई को पढ़ाने का काम किया. मां के कहने पर क्षेत्र में कई महिला कालेज स्थापित किया. वहीं वरीय भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी ने कहा कि माँ का सपना पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-10 प्रमोटेड IAS अफसरों का पदस्थापन, अधिसूचना जारी
जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया. समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर वरीय भाजपा नेता शुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन,नगर प्रबंधक सुभाष हेम्ब्रम, प्रभात कुमार,सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय,पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे,शशिनाथ चौबे, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, तेतरी चंद्रवंशी, मंजू चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, अनुराग चंद्रवंशी, मनीषा चंद्रवंशी, पुष्पा देवी, डॉ बीपी शुक्ला, शिक्षाविद अरुण कुमार सिंह, विवेक,कुमार चंद्रवंशी, आदित्य चंद्रवंशी, तासु रानी, विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय,विधायक ग्रामीण प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी, श्याम किशोर चंद्रवंशी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण शर्मा, प्रमोद दीक्षित, नीलम केशरी, आशुतोष कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.
[wpse_comments_template]