Ranchi: मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने 69 साल के मरीज की दोनों किडनी बचाने में सफलता हासिल की है. मेडिका रांची के जनरल सर्जन डॉ गौतम चंद्रा ने बताया कि मरीज मल्टीपल रेट्रोपरिटोनियल लिपोमैटोसिस बीमारी से पीड़ित थे. इस बीमारी के लिए सर्जरी इसलिए भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि किडनी को पूरी तरह से जकड़ कर रखे ट्यूमर को काटकर हटाने वाले ऑपरेशन अभी तक मेडिकल के जर्नल में दो ही दर्ज हैं. डॉ गौतम ने बताया कि मरीज पेट में दर्द और पेट के आकार बढ़ने की शिकायत लेकर आये थे. छह साल पहले उसके पेट में यह समस्या शुरू हुई थी. समस्या बढ़ने पर मरीज देश के बड़े-बड़े कई अस्पतालों और डॉक्टरों से परामर्श लिये, लेकिन राहत नहीं मिली. छह साल से दोनों किडनी में स्टेंट लगाकर अस्थाई इलाज किया जा रहा था. अभी कुछ ही महीने पहले मरीज मेडिका अस्पताल रांची आये. यहां डॉ गौतम के द्वारा मरीज का अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई सहित जरूरी जांच की गई. जांच के बाद मरीज के कमर के पिछले हिस्से में जहां किडनी होती है, वहां एक बड़ा ट्यूमर का पता चला इसके बाद रेडियोलॉजी, एनेस्थिसिया और सर्जरी टीम बनाकर ऑपरेशन का निर्णय लिया गया. इसमें बीमारी का पता चला. ऑपरेशन में करीब 7.2 किलो का अतिरिक्त चर्बी जो जिसके जकड़न से किडनी का आकर भी छोटा हो गया था, उसे काटकर हटाया गया. यह रेयर ट्यूमर है, जिसको मेडिकल की प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित कराया जायेगा. ऑपरेशन के बाद मरीज को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त : अन्नपूर्णा देवी
[wpse_comments_template]