Lagatar Desk
देश में 30 साल बाद गृहयुद्ध शुरू हो सकता है. मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को दावा किया कि सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने देश की बदलती जनसांख्यिकी का हवाला देते हुए यह बात उनसे कही है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि मंत्री से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
देश के अंदर जनसांख्यिकी बदल रही है
कैलाश विजयवर्गीय ने सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि 30 साल बाद ऐसी स्थिति बन सकती है कि आप लोग रह नहीं पायेंगे, जिस प्रकार हमारे देश के अंदर जनसांख्यिकी बदल रही है, 30 साल बाद देश के अंदर गृह युद्ध प्रारंभ हो जायेगा. हमें इस बात पर विचार और चिंतन करना है. हमें ऐसे काम करना चाहिए, जिससे हिंदू शब्द मजबूत हो.
मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार में नगर विकास मंत्री विजयवर्गीय रविवार को इंदौर में रक्षाबंधन से जुड़े एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस क्रम में कहा कि सामाजिक समरसता आज के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है, मैं कल-परसों सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ बैठा था, जो सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं, उन्होंने कहा कि अगले 30 साल में देश में गृहयुद्ध हो सकता है.
हिंदू को जाति आधार पर बांटना चाहते हैं
विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ कुर्सी पाने के लिए हिंदू को जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं. विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि कुछ लोग अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति के तहत सिर्फ कुर्सी पाने के लिए हिंदू समुदाय को जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं.
विजयवर्गीय का बयान सरासर गैर जिम्मेदाराना : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, विजयवर्गीय का बयान सरासर गैर जिम्मेदाराना है,इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. कहा कि विजयवर्गीय का बयान देश में अस्थिरता और भय का माहौल पैदा करने वाला और अमन-चैन और भाईचारे पर सवाल खड़ा करने वाला है. विजयवर्गीय को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सेना के किस सेवानिवृत्त अफसर ने देश में 30 साल बाद गृहयुद्ध शुरू होने की आशंका जताई है और इस आशंका का क्या आधार है?
पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का चेन्नई में निधन : पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का चेन्नई में 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके करीबी सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी. जनरल पद्मनाभन को सैन्य हलकों में प्यार से पैडी के नाम से जाना जाता था. उन्होंने 30 सितंबर 2000 से 31 दिसंबर 2002 तक थल सेनाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी थीं. 15 कोर के कमांडर के रूप में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया था.
अजित पवार ने कहा, दूसरे क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि उन्हें दूसरों द्वारा अपनी आलोचना किये जाने की परवाह नहीं है और उन्हें केवल इस बात की परवाह होती है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रमुख नेता क्या कहते हैं. पवार ने मुंबई में अपनी जन सम्मान यात्रा के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘दूसरे लोग क्या कहते हैं, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है. मैं शिवसेना के नेता एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले तथा देवेंद्र फडणवीस जैसे प्रमुख लोगों की बातों पर ध्यान देता हूं.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुबह नौ बजे तक एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये : सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर को भक्तों के लिए सजाया गया था जहां सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालु कतारों में लगने लगे थे, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि सुबह नौ बजे तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये. सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया.
मंदिर प्रशासन ने बताया कि रविवार रात से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी थीं और यह क्रम अभी तक जारी है. मंदिर प्रशासन ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का झूला श्रृंगार किया गया. लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भी भक्त जल चढ़ाने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी-अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.
फर्जी जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस : टीएमसी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने सोमवार को कहा कि पुलिस केवल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो सोशल मीडिया पर गलत जानकारी या फर्जी ऑडियो पोस्ट कर रहे हैं और उस प्रशिक्षु चिकित्सक की पहचान उजागर कर रहे हैं, जिसकी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी..
बंगाल में चिकित्सकों का विरोध-प्रदर्शन जारी : पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ तमाम जूनियर डॉक्टर ने अपना विरोध-प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रखा, जिससे पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं.
पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जारी : पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने सोमवार को लगातार चौथे दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष से महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में पूछताछ की.
भाजपा बहुजनों से आरक्षण छीनना चाहती है : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लेटरल एंट्री के जरिये लोक सेवकों की भर्ती को लेकर सोमवार को एक फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा का राम राज्य का विकृत संस्करण संविधान नष्ट करना चाहता है और बहुजनों से आरक्षण छीनना चाहता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने एक पोस्ट में कहा, लेटरल एंट्री दलित, ओबीसी और आदिवासियों पर हमला है.
सिद्धरमैया की उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में उनके खिलाफ मुकदमे को मंजूरी देने से संबंधित राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को चुनौती दी.
शेख हसीना के खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज : बांग्लादेश में विवादित आरक्षण प्रणाली के खिलाफ आंदोलन के दौरान मछली कारोबारी की मौत को लेकर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के पूर्व मंत्रियों समेत 62 लोगों के खिलाफ हत्या का एक नया मामला दर्ज किया गया है. मीडिया में सोमवार को आयी एक खबर में यह जानकारी दी गयी है.
अदानी समूह का कर पूर्व लाभ जून तिमाही में 33 प्रतिशत बढ़ा : जाने माने उद्योगपति गौतम अदानी की अगुवाई वाले समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसका कारण मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन विनिर्माण से लेकर हवाईअड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है. समूह ने एक बयान में कहा,पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ(ईबीआईटीडीए) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इससे पिछले 12 महीनों (टीटीएम) का ईबीआईटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा.
रूस के कुर्स्क क्षेत्र में दाखिल होने का मकसद बफर जोन बनाना : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के दाखिल होने का मकसद वहां एक बफर जोन बनाना है, ताकि मॉस्को को सीमा पार और हमले करने से रोका जा सके.
चमड़ा निर्यातकों का प्रतिनिधिमंडल 26 अगस्त से रूस यात्रा पर : चमड़ा क्षेत्र के 20 से अधिक अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस महीने रूस की यात्रा करेगा. इसका मकसद निवेश तलाशना और बढ़ते निर्यात अवसरों का लाभ उठाना है. तीन दिवसीय यात्रा 26 अगस्त से शुरू होगी.