LagatarDesk: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की फैन फॉलोइंग पूरे दिनिया में है. देश के अलावा विदेशों में भी लोग महेश को बहुत पसंद करते हैं. महेश बाबू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी फेमस हैं. 44 साल के महेश बाबू किसी 25 साल के लड़के जैसे दिखते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने यंग दिखने के राज के बारे में बताया है.
इसे भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण: अवैध शराब निर्माण स्थल पर रेड करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कार्रवाई जारी
फॉरएवर यूथफुल हैं महेश बाबू
लोग उनकी लुक्स और फिटनेस के भी कायल है. वो साउथ फिल्मों के उन सुपरस्टार में शामिल है जिन्हें फॉरएवर यूथफुल कहा जाता है. वैसे तो महेश 44 साल के हैं लेकिन देखने में आज भी यंग और हैंडसम हैं.
जानें क्या है महेश बाबू का सीक्रेट
एक इंटरव्यू में जब महेश के लुक्स की तारीफ कर उनके सीक्रेट के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा- ‘सच कहूं तो मुझे मेरी उम्र महसूस ही नहीं होती. मैं रोज एक्सरसाइज करता हूं और हेल्दी चीजें खाता हूं. और सबसे जरुरी चीज मैं पॉजिटिव सोचता हूं. मेरे यंग दिखने का कोई सीक्रेट फॉर्मूला नहीं है. मेरी बीवी मुझे अच्छे से खिलाती है और मेरा ध्यान रखती है. एक अनुशासित जीवन ही यंग रहने का फॉर्मूला है. और मैं अपने काम को इंजॉय करता हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि मैं जिंदगी को इंजॉय नहीं करता. मैं अच्छी तरह अपनी जिंदगी को इंज्वाय करता हूं’.
पिछला साल महेश के लिए अच्छा रहा
महेश बाबू उन कुछ लोगों में से हैं, जिनके लिए 2020 अच्छा रहा है. महेश ने पिछले साल को याद करते हुए कहा- ‘पिछला साल जबरदस्त था. हमने एक क्लोथिंग लेबल The Humble co. भी लॉन्च किया है. और जितना हो सके मैं उसी के कपड़े पहनने वाला हूं. मेरी पत्नी नम्रता इसकी क्रिएटिव साइड का ध्यान रख रही है. मिला-जुलाकर यह साल मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं और खुश हूं’.
इसे भी पढ़ें: पश्चिम चंपारण: अवैध शराब निर्माण स्थल पर रेड करने गयी पुलिस टीम पर हमला, कार्रवाई जारी
2005 में महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटा गौतम और बेटी सितारा. हाल ही में महेश बाबू ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी. इस विज्ञापन की शूटिंग के बाद रणवीर ने महेश की खूब तारीफ की थी.