Ranchi : हेमंत सरकार 23 सितंबर से मंईयां सम्मान यात्रा शुरू करेगी. गढ़वा जिले के बंशीधर नगर से सम्मान यात्रा आरंभ होगी. 25 हजार आमसभाएं, 7500 सभाएं व 1500 जगहों पर स्वागत समारोह होगा. पहले चरण में मंत्री बेबी देवी व विधायक कल्पना सोरेन के नेतृत्व में पलामू प्रमंडल के गढ़वा, डालटेनगंज व लातेहार जिले से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस दौरान स्थानीय मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 23 सितंबर को दिन के 11.45 बजे बंशीधर नगर में आम सभा का आयोजन किया गया है. रमना व मेराल में सभा होगी. गढ़वा में शाम 7.30 बजे रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है.
24 सितंबर को गढ़वा, मझिआंव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर में सभा व स्वागत समारोह
24 सितंबर को गढ़वा, मझिआंव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, नावानगर व पाटन में सभा व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. रात 7.45 बजे दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है. 25 सितंबर को मेदिनीनगर में दिन के 10.30 बजे आम सभा व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. फिर सतबरवा, बकोरिया,मनिका, लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज व पांकी में आम सभा व सभा का आयोजन किया गया है. इसके बाद अन्य प्रमंडलों में भी इसी प्रकार कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
झामुमो कार्यकर्ता मंईयां सम्मान यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें
झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि पार्टी की ओर से सरकार के इस कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्ताओं को भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है. कार्यकर्ता आम महिलाओं को सम्मान दिलाने में सहयोग करेंगे. जो भी लाभार्थी हैं, उनके फॉर्म आदि भरने में कार्यकर्ता मदद करेंगे, ताकि कोई योग्य लाभार्थी योजना से वंचित न रहें.
तीन प्रमंडलों के प्रतिनिधियों के साथ झामुमो की होगी समीक्षा बैठक
पांडेय ने बताया कि 23 सितंबर को दक्षिणी छोटानागपुर, 27 सितंबर को उत्तरी छोटानागपुर व 28 सितंबर को संताल परगना प्रमंडल के झामुमो जिला प्रतिनिधियों के साथ रांची के सोहराय भवन में समीक्षा बैठक होगी. प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव व संगठन के बाबत जानकारी दी जायेगी. बताया गया कि किसी प्रमंडल की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन भी आ सकते हैं.