Search

फादर्स डे को ऐसे बनायें खास, पिता को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, नहीं रहेगी बुढ़ापे की टेंशन

LagatarDesk : हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 19 जून को मनाया जा रहा है. फादर्स डे दुनिया भर के सभी पिताओं को समर्पित है. आज आप जो भी हैं उसके लिए यह आपके पिता को धन्यवाद और अपना प्यार जताने का दिन है. फादर्स डे के मौके पर ज्‍यादातर लोग अपने पिता को कुछ न कुछ गिफ्ट देते हैं. वक्त के साथ गिफ्ट देने का तरीका भी बदला है. इस फादर्स डे आप अपने पिता के लिए कुछ खास करें. ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी तरह की टेंशन ना हो.

इस बार पापा को दें ये खास गिफ्ट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-1-1.jpg"

alt="" width="710" height="400" /> अगर आपके पिता की उम्र 60 से ज्यादा है या वो रिटायर होने वाले हैं. तो उन्‍हें ऐसे गिफ्ट दीजिए, जिससे उनका रिटायरमेंट बेहतर हो सके. उम्र ढलने के साथ उनके पास अपने हर जरूरी खर्चे के लिए अच्छा फंड हो. ऐसे में आप गिफ्ट के तौर पर अपने पापा को कुछ स्‍मॉल सेविंग्‍स दे सकते हैं. इससे उन्‍हें एक निश्चित आदमनी भी होगी और पैसा भी सुरक्षित रहेगा. आइए जानते हैं ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स के बारे में.

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम है खास

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/post-office-monthly-income-scheme-pomis-22.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> पोस्‍ट ऑफिस (Post office) की एक मंथली इनकम स्‍कीम (MIS) है जो काफी अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. इसमें 1000 रुपये के मिनिमम अमाउंट से निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट होल्‍डर के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4.5 लाख और ज्‍वॉइंट में 9 लाख है. इस पर मौजूदा ब्‍याज दर सालाना 6.6 फीसदी है. यह ब्याज मंथली बेसिस पर आपके सेविंग्स अकाउंट में आ जाता है. जो एकमुश्‍त मंथली इनकम बन सकता है. बता दें कि किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में कितने ही अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन सभी MIS अकाउंट्स को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट 4.5 लाख ही रहेगी. इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. MIS अकाउंट को एक साल बाद प्रीमैच्योरली इनकैश कराया सकता है. लेकिन अकाउंट खुलने के 3 साल पूरे होने से पहले प्रीमैच्योरली इनकैश कराने पर जमा में से 2 फीसदी कट जाता है. वहीं 3 साल पूरे होने के बाद ऐसा करने पर 1 फीसदी कटता है.

बैंक में करा सकते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-75.jpg"

alt="" width="850" height="478" /> कमर्शियल बैंकों में FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित ऑप्‍शन है. इसमें आपको एक तय समय में पहले से तय ब्‍याज मिलता है. अगर पिता की उम्र 60 से ज्‍यादा है तो उनको बैंक एफडी में ज्‍यादा फायदा होगा. आमतौर पर बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देते हैं. FD फाइनेंशियल सिक्योरिटी का एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. SBI में सीनियर सिटीजन के लिए FD की ब्याज दरें अलग-अलग मैच्योरिटीज पर 3.40 से लेकर 6.20 फीसदी सालाना तक हैं. इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी का ऑप्‍शन का मिलता है.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-77.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अभी सालाना ब्याज 7.4 फीसदी मिल रहा है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. इस स्कीम में 1000 रुपये के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है. इसमें 15 लाख से ज्यादा अमाउंट नहीं रह सकता है. SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र के व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकते हैं.

55 से 60 साल के व्यक्ति भी खुलवा सकते हैं SCSS

अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/congress-protests-in-delhi-against-agneepath-scheme-satyagraha-at-jantar-mantar-today/">अग्निपथ

योजना के खिलाफ कांग्रेस का दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर आज सत्याग्रह

इंडीविजुअली या ज्वॉइंट भी खोल सकते हैं अकाउंट

SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती.  बता दें कि पोस्ट ऑफिस केवल अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट क्लोज करने पर डिपॉजिट का 1.5 फीसदी काटेगा. वहीं 2 साल के बाद और 5 साल से पहले बंद करने पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जायेगा. मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद अकाउंट को और तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए मैच्योरिटी वाली तारीख के एक साल के अंदर एप्लीकेशन देनी होगी. SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि एक वित्‍त वर्ष में 50,000 रुपए से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है. फॉर्म 15 G/15H जमा कर टीडीएस बचा सकते हैं. इसे भी पढ़े : योग">https://lagatar.in/newcomers-experience-peace-through-yoga-meditation-at-yss-ranchi-on-yoga-day/">योग

दिवस पर वाईएसएस रांची में नवांगतुकों ने “योग-ध्यान के माध्यम से शांति” का अनुभव किया

फादर्स डे का इतिहास

फादर्स डे मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी. माना जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकन शहर में रहने वाली लड़की सोनोरा डॉड ने फादर्स डे की शुरुआत की थी. सोनोरा की मां के निधन के बाद पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की. पिता ने एक मां की तरह बेटी को प्यार दिया तो एक पिता की तरह सुरक्षा की. सोनोरा के पिता उन्हें कभी मां की कमी का अहसास नहीं होने देते थे. सोनोरा के मन में ख्याल आया कि जब मां के मातृत्व को समर्पित मदर्स डे मनाया जा सकता है तो फिर पिता के प्रेम और स्नेह के सम्मान में फादर्स डे भी मनाना चाहिए.

19 जून 1910 को पहली बार मनाया गया था फादर्स डे

सोनोरा के पिता का जन्मदिन जून में होता था. इसलिए उन्होंने जून में फादर्स डे मनाने की मांग को लेकर याचिका दायर की. जिसे मान लिया गया और 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया. इसके बाद साल 1916 में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने फादर्स डे मनाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया. साल 1924 में राष्ट्रपति कैल्विन कूलिज ने फादर्स डे को राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया. बाद में 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार को मनाने का ऐलान किया. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-19-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।19 June।।मांडर में BJP,CONG ने झोंकी ताकत।।अग्निपथ विरोध,620 अरेस्ट।।बिहार में 10 VIP को Y ग्रेड सुरक्षा।।अग्निपथ पर कांग्रेस मुखर।।असम-मेघालय में तबाही,19 मरे।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp