Kolkata : पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए सैनिक के अंतिम संस्कार में कथित तौर पर भाजपा सांसद को रोकने को लेकर ट्वीटर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार पर फिर हमला बोला है. मंगलवार को राज्यपाल के ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि ममता बनर्जी के प्रशासन में राजनीतिक तटस्थता जैसी कोई चीज नहीं है. गोलीबारी में शहीद हुए जवान सुबोध घोष के अंतिम संस्कार में सांसद जगन्नाथ सरकार को रोक दिया गया.
इसे पढ़ें – साहिबगंज में गंगा पुल का निर्माण शुरू
राज्यपाल ने DGP और गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट
राज्यपाल धनखड़ ने अपने ट्रीट में लिखा की ‘राज्य पुलिस के महानिदेशक और गृह विभाग से रिपोर्ट मांग रहा हूं’ उन्होने ममता बनर्जी के प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके प्रशासन ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है. विपक्षी सांसदों को ऐसी जगहों पर रोका जा रहा है जहां सत्ताधारी पार्टी के सांसद मेहमान हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए, पश्चिम बंगाल पुलिस की वर्दी का यह अपराधिक कृत्य है.
इसे देखें-
यदि सरकारी कर्मचारी राजनीतिक रूप से काम करते हैं, तो उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीत कर पुरकायस्थ का हवाला देते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता कि आपका दायित्व राज्य में क्या है. लेकिन प्रशासन में किसी को भी वर्दी के इस तरह के उल्लंघन को देखकर आश्चर्य होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से धनखड़ एक के बाद एक मुद्दों पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला कर रहे हैं. इसके विपरीत, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल पर यहां एक समानांतर प्रशासन चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.