Manoharpur (Shambhu Kumar) : मनोहरपुर (सेल) चिड़िया खान संयुक्त ठेका श्रमिकों ने अपनी तीन सूत्री समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया है. मजदूरों ने सड़क जाम कर लौह अयस्क ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप कर दिया है. ठेका मजदूर एकता का परिचय देते हुए मनोहरपुर साइडिंग स्थित सेल अधिकृत एनएसपीएल ठेका कंपनी कार्यालय के समीप सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे लौह अयस्क ढुलाई कार्य में लगे हाइवा और ट्रकों का परिचालन पूरी तरह ठप है. इस संदर्भ में चिड़िया खान संयुक्त ठेका श्रमिकों ने पूर्व में सेल के खान महाप्रबंधक खान गुवा, चिड़िया को इसकी लिखित सूचना भी दी थी.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम जीर्णोद्धार की जांच में मिली खामियां
मजदूरों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान
इस मौके पर आंदोलनरत मजदूरों ने बताया कि वे लोग माइंस के बी रजिस्टर के मजदूर हैं और माइंस के ठेकेदार के अंतर्गत काम करते हैं, लेकिन उन्हें एनएसपीएल द्वारा भारत सरकार द्वारा छंटनी के आदेश के अनुसार न तो भुगतान किया गया है और न ही उन्हें नियमानुसार काम पर नियुक्त किया गया है. इसे लेकर माइंस के जीएम और ठेका कंपनी से कई बार बात कर समस्याओं का निदान करने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है. इस मसले को लेकर 6 मार्च को आरसीएल, धनबाद के समक्ष सुनवाई भी हुई थी. सुनवाई की अगली तारीख 5 जुलाई को निर्धारित की गई थी, परंतु उक्त तिथि को सुनवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मेगा समर कैंप के खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
इसे लेकर 7 जुलाई को माइंस के जीएम को पत्र लिखकर मांग की गई थी कि उन्हें बकाया भुगतान और टेंडर के तहत काम प्रदान किया जाये. ऐसा न होने पर 15 दिनों के बाद मजदूर 26 जुलाई को अनिश्चितकाल के लिए लौह अयस्क की ढुलाई बंद कर देंगे. इसकी जवाबदेही बीएसएल प्रबंधन और माइंस ठेकेदार एनएसपीएल की होगी. मजदूरों ने कहा कि नियमानुसार उन्हें विगत 3 साल से माइंस में काम देने की बजाये माइंस जाने वाली सड़क पर काम करने को कहा जाता है. मौके पर हरि लोहार, आनंद ग्वाला, मणिलाल बरजो, गणेश महतो, गौरीशंकर मुखी, कुजरी कुम्हार, सुशील सोय, रमेश महतो, अर्जुन लोहार समेत काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : वज्रपात से दो की मौत, डैम के अंदर केज में मछली पकड़ रहे थे दोनों