Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पांडेयपुराकलां के हरिजन मोहल्ला में राजकुमार राम के नेतृत्व में कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आजसू पार्टी तथा पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी की नीति और सिद्धांत एवं कार्यों से प्रभावित होकर आजसू पार्टी का दामन थामा. इस दौरान केंद्रीय सदस्य भोला महतो, अनिल कुमार भी उपस्थित थे. रोशनलाल चौधरी ने सभी लोगों को पट्टा और माला पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए रोशनलाल चौधरी ने कहा कि बड़कागांव को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित बनाना है. इसके लिए सभी लोगों को साथ लेकर चलना है. शिक्षा, बेरोजगारी, बिजली सड़क, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी बड़कागांव निचले पायदान पर है. आजसू के जितने के पश्चात बड़कागांव को संपूर्ण विकसित बनाएंगे.
चौधरी ने कहा कि आजसू विकास की राजनीति करती है. स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. करोड़ों रुपये के बैंक अकाउंट सीज हो रहे हैं. विस्थापितों के साथ धोखा हुआ है. युवाओं के साथ धोखा हुआ है. आजसू पार्टी महिलाओं के स्वावलंबन व सुरक्षा के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, उच्चतम शिक्षा के लिए, स्थानीय ओधौगिक कल-कारखानों में विस्थापितों-स्थानीय युवाओं रोजगार दिलाने के लिए आजसू पार्टी कृतसंकल्पित है. आजसू बड़कागांव विधानसभा को विकसित एवं जनता को परिपूर्ण बनाएगी. वहीं सदस्यता ग्रहण करने वाले तमाम लोगों ने रोशनलाल चौधरी को विधायक बनाने का संकल्प लिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि अब बड़कागांव में आजसू युग का आरंभ होने वाला है जो क्षेत्र के लिए स्वर्णिम काल लेकर आएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता लखेश्वर राम तथा संचालन प्रमोद दास ने किया. राजकुमार राम के नेतृत्व में सैकड़ों व्यक्ति सहित कई सम्मानित लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी को आतंकी कहा, धमकी दी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत
Leave a Reply