Ranchi: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आई. टी. एफ) के तत्वाधान में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (ए. आई. टी. ए) के मार्गदर्शन में झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव स्थित टेनिस स्टेडियम में आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर्नामेंट एमटी 100 का गुरूवार को समापन हुआ. अंतिम दिन 65 और 55 वर्ष आयु वर्ग के एकल और युगल के फाइनल मुकाबले खेले गए. एकल में राजेंद्र सिंह व संजीव, युगल में जितेंद्र कुमार नायर एवं मिहिर टोपनो व सन्याशी एवं राजेंद्र कि जोड़ी ने खिताब जीता. 14 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में 30 , 35 , 40 , 45 , 50 , 55 , 60 व 65 आयु वर्ग में सिंगल्स, डबल्स व मिक्स्ड डबल्स के मैच खेले गए, जिसमें 61 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन के अवसर पर विभिन्न वर्ग के खिलाड़ियों को झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष एवं जेएसएसपीएस के प्रशासनिक अधिकारी मुकुल टोप्पो ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नियुक्त व्हाइट बैच अंपायर सोमनाथ मन्ना समेत विपुल कुमार, मनोज सिंह, करण सिंह, स्नेहोजित साहा, गौरव गुरुंग एवं असफाक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने इस प्रतियोगिता के झारखंड सरकार, प्रायोजक एवं मीडिया के सभी साथियों को धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंची, राज्यपाल-सीएम ने किया स्वागत
अंतिम दिन के परिणाम
पुरुष एकल 65 वर्ष आयु वर्ग में राजेंद्र सिंह ने शिवनाथ सरकार को सीधे सेटो में 6/4, 6/2 से परास्त कर प्रथम स्थान हासिल किया.
पुरुष युगल 65 वर्ष आयु वर्ग में सन्याशी राव पशप्लते एवं राजेंद्र सिंह की जोड़ी ने प्रथम सेट में 1/6 से पिछड़ने के बाद 6/4, 10/02 से अपने प्रतिद्वंदी शिवनाथ सरकार एवं दीपक सिन्हा को 6/4, 10/02 से परास्त कर खिताब अपने नाम किया.
55 वर्ष आयु वर्ग पुरुष एकल स्पर्धा में संजीव ने सीबू मैथ्यू को 6/2, 6/1 से सहजता पूर्वक शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया.
पुरुष युगल 55 वर्ष आयु वर्ग के एक फाइनल में अजय कुमार राय एवं लक्ष्मण सिंह की जोड़ी को जितेंद्र कुमार नायर एवं मिहिर टोपनो की जोड़ी ने 6/2, 6/3 से हरा कर जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें –झारखंड पर पूंजीपतियों की गिद्ध नजरः हेमंत सोरेन
Leave a Reply