Hazaribagh : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित सिमरा गांव में युवती से उठक-बैठक कराने का मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है. रविवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और सदर विधायक मनीष जायसवाल पीड़िता के घर पहुंचे थे. दोनों पक्षों में सुलह कराया गया. इस दौरान पीड़िता ने आरोपी पक्ष के युवकों के हाथों में राखी बांधी और आपसी सौहार्द से रहने से निर्णय लिया गया.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा हो रही है. वीडियो में पीड़िता को बयान देते हुए दिखाया जा रहा है कि विधायक अंबा प्रसाद के दबाव के कारण उसने अपमानित करनेवाले व्यक्ति और युवकों को राखी बांधी. वायरल वीडियो में पीड़िता यह भी कह रही है कि अंबा प्रसाद ने कहा कि उन लोगों को इसी गांव में रहना है. ऐसे में मिलजुल कर रहो. वह अपने साथ राखी लायी थी, उस राखी को पीड़िता ने एक युवकों के हाथों में बांधा. वहीं पीड़िता की मां भी कहती है कि विधायक अंबा प्रसाद ने उन लोगों को समझाया. उसके बाद उनकी बेटियों ने युवकों को राखी बांधी. हालांकि इस संबंध में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से बात नहीं हो पायी.
जिन लड़कों ने अपराध किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए : मनीष जायसवाल
इधर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह प्रशासन का तुष्टीकरण है. जिन लड़कों ने अपराध किया, उसे सजा मिलनी चाहिए. धार्मिक उन्माद का विषय नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में दो बिंदुओं पर हम लोगों को विचार करने की जरूरत है. सबसे पहले कि अपराधी की गिरफ्तारी हो और दूसरा परिवार को हिम्मत बढ़ाने की जरूरत है, ताकि वह खुशी एवं शांति के साथ अपने घर में रह सके. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव का कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी और इसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना होगा.
इसे भी पढ़ें- 217 आयुष चिकित्सकों को सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- बेहतर काम करने वालों को देंगे इंसेंटिव