Ranchi : मेकॉन लिमिटेड रांची द्वारा 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मेकॉन ने मंगलवार को ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय में हिंदी नाटक और कविता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय की दिव्यांग बालिकाओं द्वारा लघु नाटक और कविता पाठ का मंचन किया गया. इस दौरान बालिकाओं ने हिंदी दिवस के महत्व और महत्वपूर्ण तिथियों से अवगत कराया. मेकॉन प्रबंधन ने बालिकाओं को उनकी प्रतिभागिता के लिए स्मृति चिह्न भी प्रदान किये. इस अवसर पर मेकॉन लिमिटेड रांची से महाप्रबंधक (लौह निर्माण) एवं प्रभारी राजभाषा विश्वजीत कुमार, राजभाषा टीम के सदस्य तथा ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय की समन्वयक नीलू वर्मा, शिक्षकगण तथा छात्राएं उपस्थित रहे.