एनटीए ने पूर्व में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई, 2024 को शुरू होगी.
NewDelhi : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने NEET UG के लिए काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दी है. एमसीसी द्वारा यह फैसला तब किया गया है, जब आज से नीट यूजी की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले थे. जान लें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पूर्व में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई, 2024 को शुरू होगी. हालांकि एमसीसी ने इस संबंध में कोई डिटेल्ड शेड्यूल जारी नहीं किया था. अभी काउंसलिंग की नयी तिथि जारी नहीं की गयी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NEET UG counselling deferred until further notice: Official sources pic.twitter.com/VVMvpGwDDH
— ANI (@ANI) July 6, 2024
सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई सोमवार 8 जुलाई को करेगा
नीट मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट पूर्व में कह चुका था कि फिलहाल नीट काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाई जायेगी. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई सोमवार 8 जुलाई को करेगा. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस असदुद्दीन ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इस क्रम में 20 जून को एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से दोबारा मना किया था.
शुक्रवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा
इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने परीक्षा रद्द न करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. केंद्र सरकार ने बेंच को बताया कि नीट-यूजी की परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती, केंद्र ने कहा कि परीक्षा में बड़े स्तर पर अनियमिततताओं के कोई सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में नीट एग्जाम को दोबारा कराने की जरूरत नहीं है. यह भी कहा कि नीट की परीक्षा दोबारा कराने पर इसका प्रभाव लाखों उम्मीदवारों पर पड़ेगा.
कई चरणों में होती है काउंसलिंग प्रक्रिया
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया की बात करें तो यह कई चरणों में होती है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट एलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना प्रक्रिया में शामिल है.
Leave a Reply