Chatra : उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी मशीन को जलाने का प्रयास किया है. यह घटना जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में हुई है, जहां मंगरदाहा नदी पर बन रहे पुल पर पहुंचकर उग्रवादियों ने मिक्सर मशीन और ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. उग्रवादियों ने आग तो लगा दी, लेकिन मशीन और ट्रैक्टर जल नहीं पाया. मौके से पीएलएफआई का पर्चा भी बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पर्चा छोड़कर ठेकेदार को दी चेतावनी
उग्रवादियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा छोड़ा है. पर्चा के माध्यम से ठेकेदार को चेतावनी दी है कि बगैर लेवी का निर्माण कार्य करने पर कार्रवाई होगी. निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व संगठन की अनुमति अनिवार्य है. घटना रविवार की देर रात की है. लावालौंग थाना से घटना स्थल की दूरी करीब दो किलाेमीटर है. पुल का निर्माण जिला परिषद से कराया जा रहा है.
हथियारबंद दस्ता निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा था
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच हथियारबंद दस्ता निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचा और मुंशी व मजदूरों को नींद से जगाया. उन्हें निर्माण कार्य को बंद करने का कहा. इस दौरान उग्रवादियों ने ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर छिड़ककर आग लगा दी.