Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न विभागों के जेपीएससी एवं जेएसएससी द्वारा नियुक्ति जेई एवं अन्य अफसरों-कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर मंत्री चंपाई सोरेन, डॉ.रामेश्वर उरांव, दीपक बिरूआ, हफीजुल अंसारी, सत्यानंद भोक्ता, मुख्य सचिव एल ख्यांगते, मुख्यमंत्री के अपर प्रधान सचिव अविनाश कुमार सहित कई उपस्थित थे.
इस मौके पर सीएम सोरेन ने कहा कि इन्हीं विभाग के तहत पूर्व में नियुक्तियां हो चुकी हैं. आज उसी नियुक्ति की यह कड़ी आगे बढ़ रही है. कुछ नियुक्तियां राज्य के लोगों को हुई है, कुछ दूसरे राज्य के लोगों की भी. हम सभी का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज माइनिंग इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति हुई है. पता नहीं इससे पहले इस पद की नियुक्ति हुई या नहीं. मगर मुझे इतना तो याद है कि माइनिंग इंस्टीट्यूट हमारे राज्य में ही था. अब वह आईआईटी में कन्भर्ट हो गया. यहां की खनन की गतिविधियां अन्य राज्यों से अधिक है. आज ही मैं गिन रहा था. आज ही मैं प्रधान सचिव से रास्ते में वार्ता करते आ रहा था. हमारे राज्य में 24 जिलों में खनन गतिविधियां चल रही हैं. बहुत अजीब तरीके से खनन गतिविधियां हुई हैं. उसका बड़ा इंपैक्ट इस राज्य में होने जा रहा है. जिस प्रकार से नीति निर्धारण हो रहे हैं. जिस तरीके से खनन कार्य में गति आ रही है. हमे विषय पर गंभीरता से काम करना होगा. खनन कार्य कैसे सुचारू एवं सिस्टमेटिक तरीके से हो, जिससे जान-माल की क्षति न हो.
इसे भी पढ़ें –LAGATAR BREAKING: वेद प्रकाश को सत्यम पाठक ने मारी थी गोली, जानें कैसे दिया घटना को अंजाम
सभी नियुक्त अफसर-कर्मी ईमानदारी से काम करें, सरकार करेगी देगी सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 28 टाऊन प्लानर की नियुक्ति हुई है. जिनकी नियुक्ति हुई है, उनके जिम्मे शहर का विकास होगा. ताकि झारखंड के शहर खूबसूरत दिखें. आज पाइप लाइन इंस्पेक्टर की नियुक्ति हुई है. हम अक्सर देखते हैं कि सड़क बनाते समय पाइप लाइन फट जाते हैं, सड़कों और घरों में पानी फैल जाता है. इससे लोगों को पानी भी नहीं मिलता है और सरकार को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. इसलिए आप इसे तरीके से देखेंगे, ऐसी उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि आज स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर की भी नियुक्ति हो रही है. हम देखते हैं कि शहर के स्ट्रीट लाइट जलते हैं, बुझते हैं, कुछ तो जलते और बुझते साथ-साथ हैं. इसे ठीक रखना आपकी जिम्मेवारी है. पेयजल विभाग से जेई भी नियुक्त हुए हैं. इस बात को ईमानदारी से काम करें, आप उदाहरण बनकर दिखाएं, सरकार आपको सम्मानित करेगी. हम चाहेंगे, मुख्य सचिव से कहेंगे, हम चाहते हैं कि जेपीएससी और जेएसएससी से भी चयनित अफसरों को भी सम्मानित करें. आज एमवीए की भी नियुक्ति हुई है. आज प्रदूषण की समस्या बहुत है. अवधि खत्म होने के बाद उसे सड़क पर नहीं निकाल सकते हैं.
नए तकनीक के तहत खेतों तक पहुंचाना होगा पानी
झारखंड का भौगोलिक बनवट उबड़-खाबड़ है. कैसे लोगों तक पानी पहुंचे. विभाग और सरकार नए तकनीकी का इस्तेमाल करके काम कर रहे हैं. मगर इसे और तेजी से बढ़ाना होगा. तभी हम सभी खेतों में पानी पहुंचा पाएंगे. पलायन की समस्या को दूर कर पाएंगे.
इन पदों पर हुई नियुक्ति
विभिन्न विभागों के अंतर्गत असिस्टेंट टाउन प्लानर, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति हुई है.
इसे भी पढ़ें –रिम्स में अव्यवस्था के कारण प्राइवेट अस्पताल जाते हैं मरीज- हाईकोर्ट
Leave a Reply