Ranchi : झारखंड में सत्ता हस्तांतरण को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व का विशेष दूत बनकर आए झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर दिल्ली चले गए. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के पूर्व ही दिन के दो बजे मीर दिल्ली रवाना हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, मीर कांग्रेस विधायकों से रायशुमारी करके एक रिपोर्ट साथ ले गए हैं. अब दिल्ली में नयी हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक दल के नेता को लेकर नए सिरे से मंथन होगा. जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के बदले एक नाम डॉ इरफान अंसारी का अगले मंत्री के रूप में नाम तय माना जा रहा है. मगर अब भी विधायक दल का नेता कौन होगा? क्या पुराने चेहरे बदले जाएंगे? यह अब भी बहुत गोपनीय रखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट विस्तार के कुछ घंटे पहले ही नामों पर से पर्दा उठेगा. पूर्व की हेमंत सरकार और चंपाई सरकार में कांग्रेस की ओर से आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता मंत्री बने. इसमें एक मंत्री आलमगीर आलम टेंडर कमीशन के आरोप में जेल में हैं. इसलिए इनकी जगह एक मात्र बचे मुस्लिम विधायक डॉ इरफान अंसारी का नाम तय माना जा रहा है. जबकि अब नयी सरकार में पुराने चेहरे कंटीन्यू होंगे या मंत्री रिप्लेस करके नए को जगह दी जाएगी, इसे लेकर निर्णय होना बाकी है.
इसे भी पढ़ें –शिबू सोरेन परिवार से हैं तो वेकैंसी क्रिएट कर दी जाती है नियुक्तिः बाबूलाल मरांडी
Leave a Reply