ढुल्लू महतो बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे
विधायक पूर्णिमा सिंह, राजन महाराज की कथा की तैयारी में
Rammurti Pathak/Sanjay Panday
Dhanbad: धनबाद कोयलांचल में भक्तिरस में गोते लगाने के बहाने शक्ति प्रदर्शन की जबरदस्त तैयारी चल रही है. एक ओर जहां बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के द्वारा चिटाही धाम में दिसंबर के 3 नवंबर को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जुट गए हैं. वहीं विधायक प्रतिनिधि मनीष साव ने बताया की बागेश्वर धाम की ओर से जैसे ही कन्फर्मेशन होगा वैसे ही जिला प्रशासन को चिट्ठी देकर जिले में बैनर वगैरह लगाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जीयलगोडा में राजन जी महाराज के 25 से 27 अक्टूबर तक तीन दिवसीय भव्य प्रवचन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हैं. दोनों 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा है. इन दोनों आयोजनों को राजनीतिक गलियारे में इसी नजर से देखा जा रहा है.
बागेश्वरधाम बाबा के आगमन को लेकर न केवल धनबाद बल्कि दूर-दराज के इलाकों में भी बैनर पोस्टर चिपकाए जाने लगे हैं. तो दूसरी ओर झरिया विधायक भी लोगों से संपर्क कर इन्विटेशन देने में जुट गई है. दोनों जन प्रतिनिधि भीड़ जुटाने में पूरी ताकत से लग गए हैं. इसे एक प्रकार से शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है. बागेश्वर बाबा की हाल ही में पटना में हुए सात दिवसीय हनुमत कथा कार्यक्रम में 20 लाख से अधिक लोग जुटे थे. पर्दे के पीछे से पूरी की पूरी भगवा पार्टी आयोजन को सफल बनाए में जुटी थी.
इधर, झरिया विधायक के साथ दिक्कत है कि कांग्रेसी ऐसे धार्मिक आयोजन में अपनी सीधी भागीदारी से परहेज कर रहे है सो विधायक पूर्णिमा सिंह ने अपनी श्रमिक यूनियन को आगे कर दिया है. हालांकि भू धंसान, गोफ, अग्नि प्रभावित इलाके को लोगों को यह आयोजन सुहा नहीं रहा है. नगर निगम की लापरवाही से गंदगी से बजबजाती झरिया और पेय जल संकट से जूझते नागरिक भी पसंद नहीं कर रहे हैं. दूसरी ओर बाबा बागेश्वर के हनुमत कथा को सफल बनाने में भगवाधारी तन मन से जुट गए हैं. इस आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने के आसार हैं। राम कथा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय नेहरू कप हॉकी: कड़े मुकाबले में मिजोरम से हारकर झारखंड बना उपविजेता
बीसीसीएल जेलगोड़ा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय होने वाले राम कथा को लेकर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के समर्थकों ने झोंकी ताकत. लेकिन मैन पावर की कमी के कारण स्टेडियम के रंग रोगन व सजावट पर अभी से ही प्रश्नचिन्ह लग गया है. बुधवार को लोदना एरिया महाप्रबंधक बी के सिन्हा ने दौरा कर तैयारी का जायजा लिया है. वहीं कार्यक्रम की तैयारी समिति के जनता मजदूर संघ (बच्चा) गुट के एरिया सचिव मृणाल कांत सिंह को मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया है. फिलहाल नगर निगम के तीन एवं बीसीसीएल के छह कर्मियों को काम पर लगवाया गया है. कार्यकम का आयोजन 25 अक्टूबर एकादशी से लेकर 27 अक्टूबर तक चलेगा. विख्यात राम कथा वाचक राजन जी महाराज भजन कीर्तन के साथ राम कथा का प्रवचन करेंगे, जिसमे भक्तों की अपार भीड़ होने की संभावना है. एकादसी के दिन सुबह झरिया विधायक पूणिमा नीरज सिंह राजा तलाब झरिया से कलस लेकर 5 हजार भक्तों के साथ जेलगोड़ा स्टेडियम पहुंच जाएगी, पूरा कार्यकम को रघुकुल परिवार संभालेगा. एक पखवारा से भी कम समय बच गया है, ऐसे में स्टेडियम को आयोजन के अनुरूप तैयार करना अपने आप में एक चुनौती भरा है.