Hazaribagh: मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर हैं. हजारीबाग के सभी प्रखंडों के मनरेगा कर्मियों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायकों एवं ग्राम रोजगार सेवकों ने हड़ताल पर रहते हुए धरना दिया. जिले में जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक सूत्री मांग समायोजन / नियमितीकरण के लिए धरना दिया गया. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष ने बताया कि यदि सरकार हमारी मांग की पूर्ति नहीं करती है तो आने वाले समय में मनरेगा कर्मी सरकार के विरुद्ध खुलकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. धरना स्थल पर प्रदेश उप सचिव पंकज कुमार, जिला सचिव अनीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष योगेश्वर कुमार, जेई नीरज हजारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो, इकराम हुसैन अनीश टोप्पो, राजमोहन वर्मा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा