- प्रधानमंत्री का जमशेदपुर कार्यक्रम भारी बारिश की वजह से टला, रांची से ऑनलाइन दिखाई हरी झंडी
- टाटानगर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार रहे मौजूद
- छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर और दो करोड़ नए सुविधा सम्पन्न घरों के आवंटन का शुभारंभ
- 32 हजार आवासों को स्वीकृति और 46 हजार पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश
- 32 करोड़ रुपये की राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किए गए
Sanjeev Mehta
Jamsedpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज टाटानगर स्टेशन परिसर से 650 करोड़ की रेल योजनाओं का शुभारंभ करना था. लेकिन भारी बारिश की वजह से वे यहां उपस्थित नहीं हो सके. पीएम मोदी रांची एयपोर्ट से ही ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल हुए और वहीं से छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. हालांकि टाटानगर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे. पीएम मोदी के स्थान पर केंद्रीय कृषि मंत्री और राज्यपाल ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में मंच पर शिवराज सिंह चौहान, संतोष कुमार गंगवार के अलावा रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य के कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन, सांसद बिद्युत बरण महतो और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन ही सारी योजनाओं का शिलान्यास किया.
करम पर्व की शुभकामनाएं देकर शुरू किया अपना संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑनलाइन संबोधन की शुरुआत करम पर्व की शुभकामनाएं देकर की. उन्होंने कहा कि आज रांची में मेरी एक बहन ने मेरा स्वागत करम पर्व के मौके पर जावा कुसुम के पुष्प से किया. आज ऐतिहासिक दिन है. 650 करोड़ की योजना का सौगात झारखंडवासियों को दिया जा रहा है. आज झारखंड को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर मिल रहा है. पूर्वी भारत में अत्याधुनिक ट्रेन सेवा से यहां का आर्थिक विकास होगा. इससे पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. राज्य में निवेश भी बढ़ा है, इस वित्तीय वर्ष में 7 हजार करोड़ का निवेश इसका उदाहरण है. झारखंड के 50 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. आज हजारों लोगों को आवासीय सुविधाएं भी मिली है. 2014 के बाद से आदिवासी और वंचित परिवारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
झारखंड के एक करोड़ 13 लाख लोगों को मिले हैं पीएम आवास
कार्यक्रम में स्वागत भाषण केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री रांची एक घंटे पूर्व ही पहुंच गये थे. लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसके बावजूद वे ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े. उन्होंने कहा कि अब तक 2 करोड़ 65 लाख बेघर लोगों को पीएम आवास मुहैया कराया जा चुका है. 3 करोड़ से ज्यादा पीएम आवास की स्वीकृति मिल चुकी है. झारखंड के एक करोड़ 13 लाख लोगों को पीएम आवास मिले हैं. पीएम का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. इस आवास में उन्हें सारी सुविधाएं दी जा रही है. अब 15 हजार रुपये तक की आमदनी और दोपहिया वाहन के स्वामी और ढाई एकड़ जमीन वालों को भी पीएम आवास दिया जा रहा है. यह सब मोदी हैं, तभी मुमकिन है.
लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी पहली किस्त
पीएम ने आज ऑनलाइन टाटा नगर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से टाटा-पटना (बिहार) और टाटा-ब्रह्मपुर (ओडिशा) वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जबकि चार अन्य राज्यों को भी वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. इनमें देवघर से वाराणसी और गया से हावड़ा, राउरकेला से हावड़ा और भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ शामिल रहा. ग्रामीण विकास योजनाओं तहत आवासीय योजनाओं का भी आज शुभारंभ किया गया. जिसमें पीएम आवास योजना के तहत 32 हजार लाभुकों को नये आवासों के स्वीकृति पत्र सौंपे गये. वहीं 46 हजार आवासों का गृह प्रवेश भी कराया गया. साथ ही डिजिटली 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त लाभुकों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी. राज्यपाल ने लाभार्थी पंकज बेरा को, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गीता रजक को और केंद्रीय कृषि मंत्री ने अशद खान को राशि सौंपी. अन्नपूर्णा देवी ने पीएम आवास योजना शहरी के लाभुक बहामनी हांसदा और सरस्वती हेम्ब्रम को चाबी सौंपी.
योजनाओं पर एक नजर –
6 वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंंभ
- परियोजना की लागत : 140.01 करोड़
- अधीनस्थ राज्य/जिला : झारखंड (देवघर)
- लाइन की लंबाई : 7.40 किमी
- सुविधाएं : 1. हावड़ा-दिल्ली मेनलाइन पर ट्रेनों की रुकावट की समस्या से मुक्ति मिलेगी. 2. बाईपास लाइन के चालू होने से गिरिडीह एवं जसीडीह के बीच यात्रा के समय में कमी आएगी.
1. टाटानगर – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
2. ब्रह्मपुर – टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस
3. राउरकेला – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
4. देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
5. भागलपुर – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
6. गया – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
हजारीबाग टाउन कोरिंग डिपो का शिलान्यास
- परियोजना लागतः रु. 40.8 करोड़
- अधीनस्थ राज्य/जिला: झारखंड (हजारीबाग)
- स्टेशन : हजारीबाग टाउन
- चरण-1 के अंतर्गत, स्टेशन में उपलब्ध जगह का इस्तेमाल एक वाशिंग पिट, एक स्टॉब्लग लाइन और एक संटिंग लेक के निर्माण के लिए किया जा रहा है.
- सुविधाएं : 1. झारखंड के सबसे अधिक जनबाहुल्य जिले में से एक हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन से नई ट्रेन सेवाओं के शुभारंभ करने के नये अवसर उपलब्ध होंगे. 2. वर्तमान ट्रेनों के टर्मिनेसन के विस्तार की सुविधा भी उपलब्ध होगी. 3. इस स्टेशन में कोचिंग स्टॉकों के रखरखाव की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
कुरकुरा-कानारोवां (24.4 किमी) दोहरीकरण, बंडामुंडा-रांची (158.5 किमी) दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा (राष्ट्र को समर्पण)
- परियोजना की लागत : 466 करोड़
- अधीनस्थ राज्य/जिला : झारखंड (गुमला एवं सिमडेगा)
- लाइन की लंबाई : 24.4 किमी
- कुरकुरा-कानारोवा (24.4 किमी) बंडामुंडा-रांची अनुभाग का हिस्सा है, जो रांची, मुरी और चंद्रपुरा स्टेशन होकर राउरकेला गोलो मार्ग का हिस्सा है.
- सुविधाएं: 1. रांची से मध्य, पश्चिम व दक्षिण भारत और वापसी दिशा में कोचिंग ट्रेनों के अलावा बोकारो तथा राउरकेला इस्पात संयंत्रों से कच्ची सामग्रियों के साथ तैयार. इस्पात के आवागमन के लिए यह अनुभाग अत्यंत व्यस्त है. 2. अनुभाग के दोहरीकरण के उपरांत, माल एवं यात्री ट्रैफिक में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
अंडरपास (राष्ट्र को समर्पण)
अंडरपास का स्थान :
1. गोमिया-बरकाकाना और बरकाकाना-हेंदेगीर : सबवे द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 21/C/E का उन्मूलन
2. बरकाकाना-गढ़वा रोड : सबवे द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 17/C/T का उन्मूलन
3. गढ़वा रोड-चोपान अनुभाग : सबवे द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 46/C/T का उन्मूलन
4. गोमो-बरकाकाला अनुभाग : सबवे द्वारा लेवल क्रॉसिंग नंबर 33/C/T का उन्मूलन