NewDelhi : BSNL के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए के रिवाइवल पैकेज पर कैबिनेट द्वारा मुहर लगाये जाने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. इनमें यह फैसला भी शामिल है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी दी. इस क्रम में बताया कि BSNL के रिवाइवल के लिए 1,6,4 156 करोड़ रुपए को रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को मंजूरी प्रदान की है.
A comprehensive package of Rs 1.64 Lakh Crores approved by the union cabinet today for the revival of BSNL: Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/w0FczUtnbc
— ANI (@ANI) July 27, 2022
इसे भी पढ़ें : ईडी पर SC के फैसले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, चिकन खुद फ्राई होने आ गया, इशारा किधर?
BSNL को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी
खबरों के अनुसार इस मर्जर से अब देशभर में बिछे BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर का पूरा कंट्रोल BSNL हाथों में आ जायेगा. सरकार अगले तीन साल में BSNL के लिए 33,000 करोड़ रुपए का बॉन्ड जारी करेगी. साथ ही MTNL के लिए 2 साल में 17,500 करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी किये जायेंगे.
BSNL को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीएसएनएल के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दिये जाने से टेलीकॉम कंपनी को 4G में अपग्रेड करने में मदद मिलेगी. कहा कि BSNL के पास 6.80 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है. वहीं, BBNL देश के 1.85 लाख ग्राम पंचायतों में 5.67 लाख किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछा रखा है. BSLN को BBNL द्वारा बिछाए गये फाइबर का कंट्रोल यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के जरिए मिलेगा.
2020-21 में 7,441 करोड़ रुपए का घाटा था
जानकारी दी गयी कि 2020-21 में BSNL को 7,441 करोड़ रुपए का घाटा हुआ. वित्त वर्ष 2019-20 में BSNL को 15500 करोड़, वहीं 2018-19 में करीब 14,202 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. 2017-18 में 7,993 करोड़, 2016-17 में 4,793 करोड़ और 2015-16 में 4,859 रुपए का घाटा हुआ था. बताया गया कि कंपनी 2010 से ही नुकसान में चल रही है.
इसे भी पढ़ें : 5G Spectrum की नीलामी दूसरे दिन भी जारी, पहले दिन 1.45 लाख करोड़ की लगी बोली
4G शुरू होने के 8 साल बाद भी BSNL 4G सेवा शुरू नहीं कर पाया
एक ओर भारत में 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी हो रही है. इस ऑक्शन में रिलायंस जियो, एयरटेल और दूसरी कंपनियां भाग ले रही है. दूसरी ओर BSNL ने अभी तक 4G सर्विस भी जारी नहीं की है. ऐसे में BSNL प्राइवेट कंपनियों से काफी पिछड़ गयी है. बता दें कि भारत में 4G सेवा की शुरुआत 2014 में हुई, लेकिन उसके 8 साल बाद भी BSNL अपनी 4G सेवा शुरू करने में सफल नहीं हो पाया.