Search

देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहने के आसार, IMD और स्काईमेट ने दी खुशखबरी

NewDelhi : देश में इस साल मॉनसून के सामान्य रहने के आसार हैं. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट का यह अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का भी यही मानना है. IMD ने मॉनसून 2022 पर पहली भविष्यवाणी जारी कर दी है. गुरुवार को दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के पूर्वानुमान को लेकर विभाग ने कहा कि इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा. जून से सितंबर के दौरान औसत वर्षा अब 868.6 मिमी मानी जायेगी, पहले यह 880.6 मिमी कही गयी थी. इस बार नये औसत की तुलना में 99% बारिश के आसार है. जान लें कि (+/- 5%). 96-104% बारिश को सामान्य कहा जाता है. नया आंकड़ा 1971 से 2021 का औसत है. इसे भी पढ़ें : मोहन">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-sanatan-dharma-is-the-only-hindu-nation-in-15-years-the-country-will-again-be-a-united-india/">मोहन

भागवत ने कहा, सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है, 15 साल में देश फिर से अखंड भारत होगा

यह भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है

निजी एजेंसी स्काईमेट भी ने इस साल भारत में सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी की है. उसके अनुसार, सामान्य बारिश की 65% उम्मीद है. एजेंसी ने कहा कि यह भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है जिसने कोविड की चुनौती के बावजूद अच्छा परफॉर्म किया है. मौसम विभाग के अनुसार देशभर में अच्छी बारिश होगी. उत्तर भारत में सामान्य से बेहतर बारिश का अनुमान लगाया गया है. पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश के आसार हैं. IMD के अनुसार, मॉनसून के साथ-साथ बारिश पर ला नीना का असर भी दिखेगा. इसे भी पढ़ें : सूरज">https://lagatar.in/the-storm-is-coming-from-the-sun-at-a-speed-of-20-lakh-km-per-hour-blackout-alert-issued-on-earth/">सूरज

से 20 लाख किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है तूफान, धरती पर ब्लैकआउट का अलर्ट जारी

MD दो चरणों में मॉनसून की बारिश पर पूर्वानुमान जारी करता है

हर साल IMD दो चरणों में मॉनसून की बारिश पर पूर्वानुमान जारी करता है. पहली भविष्य वाणी अप्रैल में होती है और दूसरी जून में. पहले स्टेज में मौसम विभाग की ओर से पूरे देश में मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान होने वाली बारिश का पूर्वानुमान पेश किया जाता है. IMD की ओर से वीडियो कॉन्फ्रें स में मॉनसून का पूर्वानुमान जारी किये जाने की बात कही गयी है. इंटरऐक्टिव वीडियो कॉन्फ्रेंस में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अलावा IMD के अधिकारी भी होंगे. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ एम रवींद्रन बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान IMD के डायरेक्टर जनरल डॉ एम मोहपात्रा मॉनसून पर प्रजेंटेशन देंगे.

दिल्ली में जुलाई में मॉनसून सबसे अच्छा रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार ला नीना के असर से दिल्ली में जुलाई में मॉनसून सबसे अच्छा रहेगा. इस दौरान, जोरदार बारिश भी हो सकती हैं. अगस्त आते-आते ला नीना न्यूट्रल कंडिशन में पहुंच जायेगा. स्काईमेट के अनुसार, राजधानी में सामान्य तौर पर मॉनसून 26 से 27 जून तक पहुंचता है. इससे पहले राजधानी में प्री-मॉनसून की गतिविधियां होंगी. मॉनसून जुलाई में अपने पूरे जोर पर रहेगा. राजधानी में जुलाई में मॉनसून सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है. इस साल मॉनसून के सामान्य रहने के आसार हैं. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने यह अनुमान लगाया है. एजेंसी के अनुसार मॉनसून की शुरुआत अच्छी रहने की उम्मीद है. जून में ही सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है. किसानों के लिए यह अच्छी खबर मानी जा रही है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp