Ranchi : रांची के सांसद संजय सेठ ने बुक बैंक बनाने की घोषणा की है. गरीब बच्चों के लिए किताबों की कमी और पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सांसद ने यह फैसला किया. इस मुहीम के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि वे किताबों को खरीदेंगे नहीं, बल्कि लोगों के सहयोग से किताबों को बुक बैंक में जमा करेंगे.
इन किताबों को गरीब बच्चों के बीच वितरित किया जायेगा. दिसंबर अंत तक 1 लाख किताबों के संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो किताबों को रद्दी में नहीं बेचें, बल्कि उन्हें बैंक में जमा करें, ताकि जरूरतमंदों तक वे किताब पहुंचा सकें. बुक बैंक में पाठ्यक्रम के अतिरिक्त मनोरंजक और ज्ञानवर्द्धक किताबें भी शामिल रहेंगी.
इसे भी पढ़ें – सरायकेला में गजराज का उत्पात, दो वनकर्मियों को कुचला, एक की मौत
सड़क – नाली से पहले किताब
सांसद ने कहा कि गांव में लोगों की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है. गांव के लोग अब सड़क – नाली से पहले स्कूल और पढ़ाई की बातें कर रहे हैं. मुझे इस बात का ख्याल तब आया जब गांव के भ्रमण के दौरान बच्चों ने पढ़ाई के महत्व को समझते हुए किताबों की मांग की
इसे भी पढ़ें – भारतीय प्रौद्योगिकी की विश्व में पैठ बनाने की क्षमता: मोदी