New Delhi : रांची सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री हरदीप सिंह पूरी से मुलाकात कर झारखंड में स्पाइस बोर्ड का कार्यालय खोलने और आयुर्वेद से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा की. सांसद सेठ ने बताया SPICE बोर्ड का गठन कई प्रदेशों में किया गया है पर झारखंड में इसका गठन अबतक नहीं किया गया है.
इसे पढ़ें…रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम पटाखा मार्केट ग्राहकों के लिए तैयार
झारखंड के कृषकों को नहीं मिल पा रहा है मसाला बाजार
संजय सेठ ने कहा की झारखंड वनों का प्रदेश है, यहां के जंगलों में हर्बल और औषधीय पौधे, मसाले, हल्दी, मिर्च और धनिया का उत्पादन होता है. यहां के ग्रामीण इन जंगलों में हर्बल मसालों और औषधीय पौधे की उपज पर काम भी कर रहे हैं. लेकिन इन लोगों को बाजार नहीं मिल पा रहा है. झारखंड में स्पाइस बोर्ड का ऑफिस खुल जाने से इन लोगों को बाजार मिल पाएगा और किसानों को लगातार आर्थिक रूप से भी मदद मिल पाएगी. इसके उत्पादक जैविक प्रोडक्ट को प्रोजेक्ट भी कर पाएंगे. साथ ही बाहर के देशों में एक्सपोर्ट कर कर आत्मनिर्भरता की कदम बढ़ा सकेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सचिव को इस पर अविलंब नियम संगत कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें…गोमिया BEEO पर शिक्षकों का आरोप: धमकाकर वसूली करने की हर सीमा कर दी है पार