Mumbai : मुंबई के चर्चित BMW हिट-एंड-रन मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने बुधवार को उस बार के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया, जिसमें घटना के मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी(ड्रिंक) की थी. जान लें कि शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह ने दुर्घटना से पहले रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ वाइस-ग्लोबल तापस नाम के इस बार में पार्टी की थी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Mumbai: Illegal portion of the bar in Juhu where Worli hit and run case accused went before the accident, is being demolished by BMC. pic.twitter.com/JwykktZGbS
— ANI (@ANI) July 10, 2024
बार में 24 साल के मिहिर शाह को शराब दी गयी थी
सरकार का पब पर आरोप है कि उसने शराब पीने की न्यूनतम उम्र से कम 24 साल के मिहिर शाह को शराब दी थी. शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 साल है. हालांकि पब के मालिक ने कहा कि उनके पब में मिहिर शाह ने एनर्जी ड्रिंक रेडबुल का सेवन किया था.
मुंबई पुलिस ने मंगलवार शाम मुंबई से 65 किमी दूर विरार के एक अपार्टमेंट से मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने हादसे वाले दिन 7 जुलाई को मिहिर शाह के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. और 15 हजार के मुचलके के बाद उन्हें छोड़ दिया था.
मिहिर शाह ने अपनी BMW कार से स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को धक्का मार दिया
मामला यह है कि 7 जुलाई की सुबह लगभग 5:30 बजे मिहिर शाह ने अपनी BMW कार से स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को धक्का मार दिया था. इस धक्के से पति घायल हो गया. उसकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. BMW कार ने उस महिला को लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटा था. महिला के पति ने मिहिर शाह की गिरफ्तारी को लेकर कही कि, हम गरीब हैं. आज उसे जेल भेजा जायेगा. कल उसे अदालत में पेश किया जायेगा, उसे जमानत दे दी जायेगी.
Leave a Reply