Kiriburu (Shailesh Singh):
Chaibasa: किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में रामनवमी पर गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली. दरअसल, रामनवमी शोभायात्रा में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदू समाज के लोगों को कोल्ड ड्रिंक और अन्य राहत सामग्री वितरण कर और गले लग रामनवमी की बधाई दी. इसमें मस्जिद के सचिव अबरार अहमद, आलम अंसारी, मो. अनीष, मो. सरफराज, मो. अखलाक, मो. असलम, दिल मोहम्मद, पप्पू शेख, समशाद आलम, इरशाद, सोनी, ऐनुल अंसारी, याशिर हुसैर खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
हिन्दू समाज ने भी प्रसाद रूपी पकवान मुस्लिम भाईयों को दिया. हिन्दू और मुसलमान भाईयों ने एक-दूसरे के पर्व-त्योहारों एवं सुख-दुख में इसी प्रकार सहयोग करते हुए आपसी प्रेम व भाईचारे के रिश्तों को मजबूत करने का प्रण लिया. दोनों समुदाय के लोगों ने कहा कि सभी समुदाय में कुछ लोग गलत होते हैं जिनकी वजह से आपसी एकता खराब होती है, लेकिन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के हिन्दू और मुस्लिम एक परिवार की तरह हैं, जो किसी के उकसावे में न आककर ऐसे तत्वों के खिलाफ संगठित होकर कार्यवाही में लग जाते हैं, जिस कारण यहां कोई समाज में जहर घोलने का कार्य नहीं करता है. ऐसा माहौल पूरे देश में होना चाहिये.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : रामनवमी पर कसमार में महावीरी पताकाओं के साथ निकला जुलूस समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]